खिलेडी/बिड़वाल~~ तहसील पत्रकार संघ बदनावर द्वारा कार्यकारिणी सदस्यों की बैठक का आयोजन~~
जगदीश चौधरी खिलेडी 6261395702~~
खिलेडी/बिड़वाल~~ तहसील पत्रकार संघ बदनावर द्वारा कार्यकारिणी सदस्यों की बैठक का आयोजन बिड़वाल में किया गया। बैठक का शुभारंभ संरक्षक दिलीप दरड़ा, अनोखीलाल राठौड़, पंकज गुजराती, अध्यक्ष गोवर्धनसिंह डोडिया व सदस्यों द्वारा माँ सरस्वती एवं संस्थापक अध्यक्ष स्व. मोहनगिरी गोस्वामी के चित्र पर दीप प्रज्वलित व माल्यार्पण कर किया। बैठक में संघ अध्यक्ष गोवर्धनसिंह डोडिया ने संघ की कार्य गतिविधि को लेकर जानकारी दी व कहा कि तहसील पत्रकार संघ से जुड़े पत्रकार साथी संघ के प्रति अपनी प्राथमिकता रखें। बैठक में आगामी माह की कार्य योजना को लेकर भी कार्यकारिणी सदस्यों द्वारा चर्चा की गई। इस अवसर पर अनवर मंसुरी, आनन्द अग्निहोत्री, महेश कटारिया, दिपक गिरी गौस्वामी, आदित्य धाकड़, अजय पाटीदार, बन्टीसिंह चौहान, खेमचन्द जायसवाल, जगदीश चौधरी, गजानंद पाटीदार, सुरेश चौहान, विकास पाटीदार, कन्हैयालाल धाकड़ उपस्थित थे। आभार संरक्षक पंकज गुजराती ने माना।
Home
धार
खिलेडी/बिड़वाल~~ तहसील पत्रकार संघ बदनावर द्वारा कार्यकारिणी सदस्यों की बैठक का आयोजन~~
जगदीश चौधरी खिलेडी 6261395702~~
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post A Comment:
0 comments: