खिलेडी/कानवन~प्रशासन ने यदि कोई ठोस कार्यवाही नहीं की तो हिंदू समाज करेगा आंदोलन~~
जगदीश चौधरी खिलेडी 6261395702~~
कानवन - शुक्रवार को कानवन थाना अंतर्गत ग्राम फूलेडी में अति प्राचीन भगवान नरसिंह जी मंदिर में भगवान नरसिंह की प्रतिमा को कुछ शरारती तत्वों द्वारा क्षतिग्रस्त किया गया था व उसे कुरूप बनाने का प्रयास किया गया था जिसको लेकर हिन्दू समाज में काफी आक्रोश देखा जा रहा है इसी को लेकर थाना कानवन में कानवन के हिन्दू कार्यकर्ता थाना कानवन पहुचे।
उक्त घटना का घोर विरोध किया और वहीं हिन्दू नेता स्वप्निल सावंत ने हिन्दू आस्था पर प्रति घात बताया साथ ही पुलिस प्रशासन से अति सिग्र उक्त अज्ञात शरारती तत्वों को पकड़ने कि मांग की ज्ञापन देते हुए हिन्दू कार्यकर्ताओ ने पुलिस प्रशासन से आग्रह किया कि जो कोई भी हो उसे जल्दी से जल्दी पकड़ कर कड़ी से कड़ी सजा दि जाए ताकि इस प्रकार की घटना अगली बार न हो,
वहीं प्रतीक सावंत ने ज्ञापन का वाचन किया।
जिसमे बताया गया कि यदि प्रशासन शीघ्र कोई ठोस कार्रवाई नहीं करता है तो हिंदू समाज के द्वारा एक जन आंदोलन किया जाएगा इस अवसर पर राजेंद्र दांगी धर्म जागरण खंड सहयोजक, कृष्णकांत पंवार मंडल सहयोजक, नरेंद्र राणा, कालू राम, जीवन कुशवाह, कवि कालू नाथ योगी, शुभम पंवार हिमांशु जैन, संतोष जायसवाल, हितेश सावंत, जीवन चौहान, अर्जुन लिम्बोला, रोहित, अमन, अरविंद आदि जन उपस्थित थे।
थाना प्रभारी कानवन दिनेश सिंह चौहान ने बताया।
कल सूचना मिली थी कि गांव फूलेडी में जो
भगवान का मंदिर है वहां कुछ शरारती तत्वों द्वारा भगवान नर सिंह जी की मूर्ति के साथ छे़डछाड़ की है इस पर हम लोग वहा गए थे इस पर अज्ञात शरारती तत्वों के विरुद्ध हमने 295 आईपीसी का प्रकरण पंजीबद्ध किया हे यह घटना किस के द्वारा घटित कि गई है इसकी पता लगाने का प्रयास कर रहे है।
Home
धार
खिलेडी/कानवन~प्रशासन ने यदि कोई ठोस कार्यवाही नहीं की तो हिंदू समाज करेगा आंदोलन~~
जगदीश चौधरी खिलेडी 6261395702~~
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post A Comment:
0 comments: