खिलेडी~~खिलेडी मे हॉस्पिटल निर्माण कार्य मै ठेकेदार मनमर्जी से दे रहा है, घटिया काम को अंजाम प्रशासनिक अधिकारी सुस्त~~
जगदीश चौधरी खिलेडी 6261395702~~
बदनावर तहसील के खिलेड़ी गांव में हॉस्पिटल का निर्माण चल रहा है जिसमें ठेकेदार अपनी मनमानी के चलते हुए घटिया किस्म का मटेरियल उपयोग में ला रहे हैं साथ ही निर्माणाधीन हॉस्पिटल में मिट्टी वाली रेत व गिट्टी की डस्ट का उपयोग भी किया जा रहा है साथ ही जिस पर लोग अब आपत्ति लेते हुए नजर आ रहे हैं।
इस हॉस्पिटल में ठेकेदार के द्वारा जिस क्वालिटी की सीमेंट ईट का उपयोग किया जा रहा वे बिल्कुल निम्न गुणवत्ता की है तथा ठेकेदार ने गिट्टी की डस्ट से ही भर दिए हैं नीचे के कॉलम बीम अब देखना यह होगा कि प्रशासन अधिकारी मौके पर पहुंचते हैं और काम की उचित कार्यवाही करवाते हैं या यूं ही चलता रहेगा ठेकेदार की मनमर्जी से निर्माण कार्य।
Home
धार
खिलेडी~~खिलेडी मे हॉस्पिटल निर्माण कार्य मै ठेकेदार मनमर्जी से दे रहा है, घटिया काम को अंजाम प्रशासनिक अधिकारी सुस्त~~
जगदीश चौधरी खिलेडी 6261395702~~
Post A Comment: