खिलेडी/फुलेडी~~ फुलेडी मे श्याम प्रेमी भँवरसिह राठौर की अौर से ऐतिहासिक भव्य भजन संध्या का आयोजन किया गया~~
जगदीश चौधरी खिलेडी 6261395702 ~~
खिलेडी/फुलेडी~~ फुलेडी मे श्याम प्रेमी भँवरसिह राठौर करणीसेना अध्यक्ष व बन्टी बना पाना एंव समस्त राठौर परिवार की अौर से ऐतिहासिक भव्य भजन संध्या का आयोजन किया गया।
जिसमे खाटू श्याम के मनमोहक भजनों की प्रस्तुतियाँ दी गई।भजन गायक संदिप वैष्णव रणावदा,जितुराज वैष्णव राजगढ,रघुराज उज्जैन एवं गायिका प्रिया वैष्णव दसई जैसे-जैसे सर्द रात बडती जा रही थी,गिरते पारे के बीच भजन गायको द्धारा मोहन आअो तो सरी मीरा बाई एकली खडी... श्याम भजन यह प्रार्थना है, दिल की बैकार नहीं होती पूरा है भरोसा मेरी हार नहीं होगी... सांवरे जब तू मेरे साथ है सांवरे मेरे सर पर तेरा हाथ है आदि भजनों की प्रस्तुति दी।इस दौरान भक्तों भजनों पर ताली बजाते और झूमते रहे,मंच पर पहुंचकर कलाकारों पर रुपये न्योछावर कर माहौल मे सामाजिक समरसता की गर्माहट पैदा कर दी।
कार्यक्रम की शुरुआत आयोजन श्याम प्रेमी राठौर परिवार द्धारा मंचासीन कलाकारों को पुष्प हार व दुपट्टा से स्वागत किया गया।प्रारंभ मे गणेश वदंना एवं सरस्वती वदंना से प्रारंभ भजनों का सिलसिला रागरागिनी के बीच चलता रहा।
राठौर परिवार की अौर से श्रोताओं को थोड़ी-थोड़ी देर मे चाय पिलाकर गर्माहट बनाए रखने का प्रयास किया ।वही फुलेडी मे श्याम भजन संध्या का यह प्रथम वर्ष है, इसमें आसपास व दूरदराज से आए श्याम भक्त शामिल हुए जहाँ पर बाबा श्याम का भव्य दरबार लगाया गया।
बाबा के दरबार मे छप्पनभोग व चुरमे का भोग लगाया गया बाबा का भव्य श्रृंगार,पावन ज्योति दर्शन के श्याम प्रेमीयों ने दर्शन किया। एवं कार्यक्रम के समापन के बाद आरती उतारकर प्रसादी वितरण की गई।
Home
धार
खिलेडी/फुलेडी~~ फुलेडी मे श्याम प्रेमी भँवरसिह राठौर की अौर से ऐतिहासिक भव्य भजन संध्या का आयोजन किया गया~~
जगदीश चौधरी खिलेडी 6261395702 ~~
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post A Comment:
0 comments: