खिलेडी/कडोद खुर्द~कमला बाई एवं मोहन सिंह सोलंकी की स्मृति में कड़ोद खुर्द में मंदिर एवं गौशाला के लिए राशि दान की~~
जगदीश चौधरी खिलेडी 6261395702~~
खिलेडी/कडोद खुर्द~~बीते दिवस कानवन माँगोद मार्ग पर खिलेड़ी के समीप दुर्घटना में गोपालखेड़ी निवासी मृत कमला बाई एवं मोहन सिंह सोलंकी की स्मृति में गोरणी के अवसर पर उनके पिता द्वारा कड़ोद खुर्द में मंदिर एवं गौशाला के लिए राशि दान की।
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र अभियान निमित्त भव्य राम मंदिर निर्माण हेतु भागीरथ सिंह चावड़ा छोटी कड़ोद द्वारा गोरनी कार्यक्रम में 51 सो रुपये समर्पण राशि चेक के रूप में करण डीआरसा,पंकज बरड़िया खंड सामाजिक समरसता प्रमुख,मुकेश चौहान,वरूण शर्मा, रामू राठौड़ मंडल हिसाब प्रमुख नागदा को प्रदान किया। इसी प्रकार उमा महेश्वर गौशाला पंचमुखी एवं बजरंग गौशाला समिति नागदा को भी 11सौ रुपये समिति पदाधिकारियों को भेंट किये।
Home
धार
खिलेडी/कडोद खुर्द~कमला बाई एवं मोहन सिंह सोलंकी की स्मृति में कड़ोद खुर्द में मंदिर एवं गौशाला के लिए राशि दान की~~
जगदीश चौधरी खिलेडी 6261395702~~
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post A Comment:
0 comments: