धार ~ सामाजिक संस्था भोज जागरूक महिला मंडल सोसाइटी द्वारा बोधवाडा हाई स्कूल में बच्चों के साथ शहीद दिवस मनाया/~~
पवन वीर राजोद 9993688124~~
धार ~ सामाजिक संस्था भोज जागरूक महिला मंडल सोसाइटी द्वारा बोधवाडा हाई स्कूल में बच्चों के साथ शहीद दिवस मनाया गया ।
सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा सरस्वती पूजन किया गया। तत्पश्चात मनीषा खेडेकर ने बच्चों को शहीद दिवस के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
डॉ. सुधीर मोदी ने प्रश्नोत्तरी के माध्यम से शहीदों के बारे में बच्चों को बताने का प्रयास किया।
डा. मोदी का पुरुषों में प्रथम कोविड-19 टीकाकरण के लिए जनपद उपाध्यक्ष अशोक जाट द्वारा सम्मान किया गया।
स्वागत उद्बोधन स्कूल प्राचार्य अखिलेश चौरे द्वारा किया गया। सरपंच यशोदाबाई कार्यक्रम में उपस्थित थी।
गुरूवंत कौर, शीला डावर , श्याम राठौर , ओमप्रकाश सोलंकी , महेश शर्मा , वैशाली सुर्वे , श्रद्धा हाडे, जीत कौर , चिंकल , मीना अग्रवाल , बोधवाडा हाई स्कूल स्टाफ व सभी बच्चों ने शहीदों को मौन रहकर श्रद्धांजलि दी। विजयारानी सोलंकी द्वारा आभार प्रदर्शन किया गया।
Home
धार
धार ~ सामाजिक संस्था भोज जागरूक महिला मंडल सोसाइटी द्वारा बोधवाडा हाई स्कूल में बच्चों के साथ शहीद दिवस मनाया/~~
पवन वीर राजोद 9993688124~~
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post A Comment:
0 comments: