बाकानेर~महिला जागरूकता रथ बाकानेर पहुंचा~~
सैयद रिजवान अली बाकानेर ~~
बाकानेर ~महिला बाल विकास विभाग द्वारा महिलाओं में जागृति लाने के लिए तथा विवाह के लिए 18 वर्ष आयु में ही बालिकाओं का विवाह करें उन्हें पढ़ाई लिखाई काबिल बनाएं प्रचार प्रसार का रात बाकानेर आया रथ में लगी एलईडी के माध्यम से ग्रामीणों को बताया गया शिक्षा अमूल्य बालिकाओं को पढ़ाएं और विवाह 18 वर्ष पूरे होने पर करें बाल विवाह अपराध है बाल विवाह से बचें इस अवसर पर ग्रामीण महिला बाल विकास परियोजना सुपरवाइजर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका मातृ सहयोगिनी समिति के सदस्य प्रमुख रूप से उपस्थित थे
महिला जागरूकता रथ बाकानेर पहुंचा
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post A Comment:
0 comments: