खेतिया~नगर पत्रकार संघ ने की नवागत थाना प्रभारी श्री संतोष साँवले से सौजन्य भेंट ~~
खेतिया से प्रमोद पंड्या~~
खेतिया पुलिस थाना में नवागत थाना प्रभारी श्री संतोष साँवले का पत्रकार संघ की और से पुष्प हार से स्वागत किया,स्थानीय पत्रकार साथियों ने श्री साँवले जी से खेतिया शहर की यातायात व्यवस्था के सुचारू रूप से संचालन हेतु यातायात पुलिस की व्यवस्था किए जाने की मांग भी रखी ,उपस्थित पत्रकारों के समक्ष श्री साँवले ने सहयोग कर यातायात पुलिस की पदस्थापना के संबंध में माननीय पुलिस अधीक्षक से निवेदन हेतु आश्वस्त किया वही थाना क्षेत्र में शांति व्यवस्था हेतु सभी से सहयोग की अपील की।
Home
बड़वानी
खेतिया~नगर पत्रकार संघ ने की नवागत थाना प्रभारी श्री संतोष साँवले से सौजन्य भेंट ~~
खेतिया से प्रमोद पंड्या~~
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post A Comment:
0 comments: