*नसरुल्लागंज~राम मंदिर नव निर्माण को लेकर नगर में निकाली मातृशक्ति जन जागरण यात्रा, मै गुजा एक ही नरा एक ही नाम जय श्री राम, जय श्रीराम*~~
*नसरुल्लागंज से जिला रिपोर्ट आनंद अग्रवाल की रिपोर्ट*~~
श्रीराम मंदिर निधि संग्रह जन-जागरण अभियान के तहत 10/1/2021 को सोमवार को युवा दुआरा बहन रैली निकली गई जिसमे हजारो राम भक्त शामिल हुये 11/1 2021 दिन मंगलवार को नगर में मातृशक्ति द्वारा एक विशाल रैली निकाली गई। वही यात्रा में महिलाएं व युवती जय श्रीराम की गूंज के साथ हाथों में भगवा ध्वज लेकर चल रहे भक्तों ने राम मंदिर में सहयोग की अपील की। जहां-जहां मातृशक्ति द्वारा रैली निकाली गई सभी जगह इस यात्रा पर फूलों की बारिश कर दी गई ऐसा लग रहा था कि आज नगर में फूलों की बारिश हुई है
जन जागरण यात्रा का शुभारंभ नगर के मिलन मैरिज गार्डन से हुआ। जिसके बाद यात्रा मुख्य मार्ग इंदौर-भोपाल रोड होते हुए दुर्गा मंदिर चौराहा, बस स्टैंड, शास्त्री कॉलोनी, मंडी गेट के बाद यात्रा नीलकण्ठ रोड, जेपी मार्केट, रॉयल मार्केट होते हुए गाँधी चौक पर पहुंची जहां भगवान श्रीराम की आरती के बाद यात्रा का समापन हुआ।
इस दौरान पुलिस प्रशासन द्वारा कोई भी चाकचौबंद व्यवस्था भी नहीं रही और तो और प्रशासन का कोई बड़ा अधिकारी इस विशाल यात्रा से नजरअंदाज रहे अगर किसी कारण से कोई आ व्यवस्था हो जाती है तो संभालने वाला कोई भी अधिकारी नहीं मौजूद था ऐसी थी पुलिस प्रशासन की व्यवस्था
Home
सीहोर
*नसरुल्लागंज~राम मंदिर नव निर्माण को लेकर नगर में निकाली मातृशक्ति जन जागरण यात्रा, मै गुजा एक ही नरा एक ही नाम जय श्री राम, जय श्रीराम*~~
*नसरुल्लागंज से जिला रिपोर्ट आनंद अग्रवाल की रिपोर्ट*~~
Post A Comment: