बड़वानी ~इमरान अल्पसंख्यक विकास कमेटी के अध्यक्ष~~
चाहने वालों में लगा बधाईयों का ताता*~~
मध्य प्रदेश में अल्पसंख्यकों के शिक्षा हक़ अधिकार , संघठित और विकास को लेकर काम करने वाली अल्पसंख्यक विकास कमेटी के धार जिलाध्यक्ष डॉ ज़ियाउल साहब की सहमती पर *प्रदेश अध्यक्ष जनाब शेख रियाजुद्दीन साहब ने वरिष्ठ समाजसेवी इमरान शाह को शहर* अध्यक्ष नियुक्त किया गया है इस नियुक्ति पर इमरान ने अपने शीर्ष नेतृत्व के प्रति आभार जताया हैं,सामाजिक संगठन एवं उनके चाहने वालों ने मुबारकबाद व बधाई दिया है इमरान शाह अपनी नियुक्ति पर कहा कि निश्चित रूप से हम अल्पसंख्यक विकास कमेटी के बैनर तले समाज को शिक्षा के प्रति प्रेरित कर समाज में जागरूकता का प्रचार प्रसार कर समाज को जागरूक कर व उनके हक अधिकार को शासन प्रशासन तक पहुंचाने का प्रयास करेंगे।
Home
बड़वानी
बड़वानी ~इमरान अल्पसंख्यक विकास कमेटी के अध्यक्ष~~
चाहने वालों में लगा बधाईयों का ताता*~~
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post A Comment:
0 comments: