*बड़वानी~मुख्यमंत्री ने सराहा बड़वानी में हुई भू- माफिया के विरुद्ध कार्यवाही को*~~
*दिसंबर माह में हुई भू-माफिया के विरुद्ध कार्रवाई में बड़वानी आया प्रदेश में चौथे स्थान पर*~~
बड़वानी / मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज कलेक्टर, कमिश्नर कान्फ्रेंस में बड़वानी जिले में भू-माफिया के विरुद्ध हुई कार्यवाही को सराहा है। दिसंबर माह में हुई कार्रवाई की रैंकिंग में बड़वानी जिला प्रदेश के टॉप 5 जिलों में सम्मिलित होते हुए चौथे स्थान पर रहा है।
कलेक्टर कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार जिले में संचालित भू-माफिया के विरुद्ध कार्यवाही के दौरान अभी तक लगभग 39 करोड़ रुपए मूल्य की 44 हजार वर्ग मीटर भूमि को मुक्त कराया गया है। जिले में सतत चल रही भू-माफिया के विरूद्ध कार्यवाही के कारण अब जिले में यह स्थिति है कि नोटिस मिलने के पश्चात अतिक्रमणकारियों द्वारा स्वयं ही अपने अतिक्रमण को तोड़ा जाने लगा है।
Home
बड़वानी
*बड़वानी~मुख्यमंत्री ने सराहा बड़वानी में हुई भू- माफिया के विरुद्ध कार्यवाही को*~~
*दिसंबर माह में हुई भू-माफिया के विरुद्ध कार्रवाई में बड़वानी आया प्रदेश में चौथे स्थान पर*~~
Post A Comment: