सीहोर\नसरुल्लागंज तहसील के समस्त अधिकारियों की निगाहों के सामने हो रहा है चारों दिशाओं में अवैध उत्खनन ~~
मां नर्मदा से रेत का वन विभाग क्षेत्र से मुरूम का और आम जगह से मिट्टी का खुलेआम हो रहा है अवैध उत्खनन ~~
अधिकारियों से पूछने पर यह जवाब मिलता है कि हमें इसकी कोई जानकारी नहीं पता लगाते हैं~~
नसरुल्लागंज से जिला ब्यूरो आनंद अग्रवाल की रिपोर्ट~~
आए दिन नसरुल्लागंज तहसील से अवैध उत्खनन की शिकायत आती रहती है अधिकारी के पूछने पर यह जवाब मिलता है कि हमें इसकी जानकारी नहीं है नसरुल्लागंज तहसील में जहां पर भी रोड का काम चल रहा है वहां अवैध रूप से मट्टी एवं मुरूम का अवैध रूप से उत्खनन किया जाता है अभी अभी ताजा मामला ग्राम निमोटा मैं देखने को मिल रहा है जहां पूर्ण रूप से अवैध रूप से मुरूम का उत्खनन किया जा रही है इतनी बड़ी तादाद में इस प्रकार उत्खनन हो रहा के बाद भी इसकी जानकारी ना पटवारी के पास ना ही किसी अधिकारी के पास लेकिन इन उत्खनन माफियाओं की जानकारी समस्त अधिकारियों के पास होती है लेकिन ऐसा क्या कारण है कि अधिकारी सब जानने के बाद भी इन बातों से अपना पल्ला झाड़ लेते हैं ऐसा तो नहीं यह माफियाओं पर किसी बड़े नेता का हाथ होने के कारण अधिकारी कुछ नहीं कर पाते हैं या यह माफियाओं और अधिकारियों की मिली जुली सांठगांठ से यह अवैध खनन हो रहा हो क्योंकि चारों तरफ इस प्रकार का उत्खनन होने के बाद भी सीहोर जिले से लेकर नसरुल्लागंज तहसील के समस्त अधिकारी पूरा चुपचाप बैठे हैं इससे यही लगता है दाल में कुछ काला है
Home
सीहोर
सीहोर\नसरुल्लागंज तहसील के समस्त अधिकारियों की निगाहों के सामने हो रहा है चारों दिशाओं में अवैध उत्खनन ~~
मां नर्मदा से रेत का वन विभाग क्षेत्र से मुरूम का और आम जगह से मिट्टी का खुलेआम हो रहा है अवैध उत्खनन ~~
अधिकारियों से पूछने पर यह जवाब मिलता है कि हमें इसकी कोई जानकारी नहीं पता लगाते हैं~~
नसरुल्लागंज से जिला ब्यूरो आनंद अग्रवाल की रिपोर्ट~~
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post A Comment:
0 comments: