*झाबुआ~मेघनगर थाना प्रभारी कैलाश चौहान ने इंचार्ज लेते हैं जुआरियों को दौड़ाया*~~
*1 सप्ताह में (13) जुआ एक्ट में 2 प्रकरण पंजीबद्ध*~~
*दलालों से सावधान रहना थाना प्रभारी महोदय**~~
*ब्युरो दशरथ सिंह कट्ठा झाबुआ...9685952025*~~
झाबुआ - झाबुआ पुलिस कप्तान आशुतोष गुप्ता के निर्देश के बाद जिले के सभी थाने कानून व्यवस्था को सुधारने के लिए भरपूर प्रयास कर रहे हैं। जिले का मेघनगर आपराधिक मामलों में हमेशा अव्वल रहा है। चाहे वह लूट नकाबजनि अपराधिक गतिविधियां या फिर सट्टा जुआ या अवैध कार्य हो इन गतिविधियों को देखते हुए मेघनगर थाना प्रभारी की कमान जिला कप्तान ने पूर्व में रायपुरिया थाना संभाल रहे कैलाश चौहान को मेघनगर नवीन पदस्थापना की। पदस्थापना के दिन ही देर शाम को मेघनगर थाना प्रभारी में जीवन ज्योति हॉस्पिटल रोड पर शासकीय कुए के पास एक दुकान में अवैध जुआ खेल रहे लगभग 10 जुआरियों को मेघनगर पुलिस ने धर दबोचा। जिनसे लगभग 19 हजार रुपये रुपए की मुद्रा एवं सिक्के वसूल की गई। सभी आरोपियों को थाने लाकर आई पी सी की धारा( 13) जुआ एक्ट में मामला पंजीबद्ध किया गया । ठीक 27 जनवरी की कार्यवाही के 4 दिन बाद यानी 31 जनवरी को मेघनगर के समीप ग्राम घोसल्या एक ग्रामीण के मकान में जुआ खेलते पांच जुआरियों को धर दबोचा जिनसे से ₹20020 नगदी राशि जुआ खेलते हुए पकड़ा । पकड़े गए 5 जुवारियो को मेघनगर थाना लाकर धारा (13)जुआ एक्ट में मामला पंजीबद्ध किया गया दोनों कार्रवाई में छोटे किस्म के जुआरी पकड़े गए। इसमें कोई बड़ा ऐसा व्यक्ति नहीं था जो बड़े स्तर पर सट्टा या जुआ खेलता या संचालित करता हो। लेकिन हमारे सूत्र बताते हैं कि नगर में आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में ऐसे कई अड्डे व सट्टा जुआ खेलने के ठिकाने संचालित हो रहे है। जहां लाखों रुपए के सट्टे जुएं रोज खेले जाते हैं। पुलिस यदि अपना काम पूर्ण ईमानदारी से करें तो पूर्व की तरह हर 2 दिन मे एक बड़ी कार्यवाही देखने को मिल सकती।
*दलालों से सावधान रहना थाना प्रभारी महोदय*
मेघनगर थाने का इतिहास गवाह है कि यहां पर दलाल किस्म के कई बिचौलिए झूठी सच्ची एफ आई आर में माहिर है। आम भाषा में इसे जुगाड़ या सेटिंग भी कहा जा सकता है।एक सप्ताह में दोनों कार्यवाही पुलिस ने कितनी इमानदारी से कि यह तो अब मेघनगर पुलिस ही बता सकती है लेकिन देशभक्ति जनसेवा सत्यमेव जयते का नारा सदैव आपके कंधे पर लगे स्टार की तरह चमकता रहे साहेब। दलालों से दूरी रखना.....!
Home
झाबुआ
*झाबुआ~मेघनगर थाना प्रभारी कैलाश चौहान ने इंचार्ज लेते हैं जुआरियों को दौड़ाया*~~
*1 सप्ताह में (13) जुआ एक्ट में 2 प्रकरण पंजीबद्ध*~~
*दलालों से सावधान रहना थाना प्रभारी महोदय**~~
*ब्युरो दशरथ सिंह कट्ठा झाबुआ...9685952025*~~
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post A Comment:
0 comments: