राजोद~ग्राम बोधवाडा में लगभग 3,000 निःशुल्क पेपर बेग वितरण का कार्यक्रम आयोजित~~
पवन वीर राजोद 9993688124~~
धार ~ नेहरू युवा केंद्र धार ( युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय , भारत सरकार ) व सामाजिक संस्था भोज जागरूक महिला मंडल सोसायटी के संयुक्त तत्वावधान में तथा जिला युवा अधिकारी स्वप्निल देशमुख के मार्गदर्शन में ग्राम बोधवाडा में लगभग 3,000 निःशुल्क पेपर बेग वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया | जिसमें बोधवाडा सरपंच यशोदा मकवाना व जनपद पंचायत उपाध्यक्ष सुमित्रा जाट द्वारा सुमित्रा जाट द्वारा सभी व्यापारियों से निवेदन किया गया कि वे पॉलिथीन का उपयोग ना करके पेपर बेग का ज्यादा से ज्यादा उपयोग करें ताकि गाय माता को पॉलीथिन के दुष्प्रभाव से बचाया जा सके | पॉलिथीन में भरे हुए खाने को खाकर गाय को बहुत कष्ट होता है जिसका जिम्मेदार स्वयं मनुष्य है | महिलाएं चाहें तो पॉलिथीन का उपयोग स्वयं भी बंद कर सकती हैं तथा अपने पड़ोसियों को भी पॉलिथीन का उपयोग ना करने के लिए प्रेरित कर सकती हैं | हमारे देश का युवा वर्ग इस दिशा में जागरूकता के माध्यम से महत्वपूर्ण कार्य कर सकता है | कार्यक्रम में रजनी जायसवाल , गुरुवंत कौर , श्रद्धा हाड़े , वैशाली सुर्वे, भारती कराले , मनीषा टिटवानिया , चिंकल , जीत कौर व मीना अग्रवाल उपस्थित थे |
Home
धार
राजोद~ग्राम बोधवाडा में लगभग 3,000 निःशुल्क पेपर बेग वितरण का कार्यक्रम आयोजित~~
पवन वीर राजोद 9993688124~~
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post A Comment:
0 comments: