बाकानेर~बेटी आरवी ने कहा अमिताभ दादा वाली दवा पीना है~~
बाकानेर बच्चे तो भगवान की मूरत होते हैं सच्चे और नटखट होते हैं बच्चे तो सभी हीरे होते हैं जरूरत होती है उन्हें तराशने की और फिर ऐसे में बच्चों के मां-बाप शिक्षित और समझदार हो तो बात ही अलग है लेकिन कहते हैं शिक्षित समझदार व्यक्ति के पास जिम्मेदारी ज्यादा होती है और वह भूल भी जाता है ऐसे में नटखट चंचल बेटी आरवी पाटीदार ने अपनी माता एकता और पिताजी राहुल पाटीदार को याद दिलाया कि मुझे अमिताभ दादा जो टीवी पर बच्चों की दवा पिलाते दिखाई देते हैं दो बूंद जिंदगी की पल्स पोलियो की दवा पोलियो पर जीत रहे बरकरार हर बार दो बूंद हर बार वाली दवा पीना है और जीद कर माता-पिता को शासकीय अस्पताल लेकर आई जहां पर उसे स्वास्थ्य महिला कार्यकर्ता ममता बघेल ने पल्स पोलियो की दवा पिलाई बेबी आ रही है मोहल्ले में सभी बच्चों पर आकर कहा मैं दवा पोलियो की पी आई आप सब जाके पिया ओ हम तो इतना ही कहेंगे कि हर बच्चे जागरुक होकर माता पिता को भी जागरूक करें और सच्चे भारतीय बनकर सबके लिए प्रेरणा स्त्रोत बने टीवी में अमिताभ के विज्ञापन देखकर बेबी आरवी जागरूक बनी उसके लिए दुआएं शुभकामनाएं
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post A Comment:
0 comments: