रिंगनोद~रेस्क्यु कर कुएँ से बचाया कुत्ते के बच्चे को दिया मानवता का सबुत~~
अनुराग डोडिया रिंगनोद~~
मनकामनेश्वर महादेव मन्दिर स्थित कुएँ मै विगत गुरुवार को एक कुत्ते का बच्चा कुएँ का मुः खुला होने के कारण गिर गया था जिसे शाम को दैनिक उस स्थान पर टहलने वाले अशोक पाल सिह जावेद पठान सरदार सिह ठाकुर सिह खराडी और यश जैन ने देखा और बाल्टी तथा रस्सी की मदद से कुए मै उतरकर बचाया यहा विदित हो की कुआं तो ढका हुआ है किन्तु उसका मुह खुला होने से खतरा बना रहता है यहा तक की बारिश के दिनो मै नदी का पानी जब मन्दिर तक आता है तब भी खतरा बना रहता है मन्दिर सेवादारो को ईस और ध्यान देने की आवश्यकता है
Home
धार
रिंगनोद~रेस्क्यु कर कुएँ से बचाया कुत्ते के बच्चे को दिया मानवता का सबुत~~
अनुराग डोडिया रिंगनोद~~
Post A Comment: