।। *सुप्रभातम्* ।।
।। *संस्था जय हो* ।।
।। *दैनिक राशि - फल* ।।
आज दिनांक 03 मार्च 2021 बुधवार संवत् 2077 मास फाल्गुन कृष्ण पक्ष की पंचमी तिथि मध्य रात्रि 12:22 बजे तक रहेगी पश्चात् षष्ठी तिथि लगेगी । आज सूर्योदय प्रातःकाल 06:49 बजे एवं सूर्यास्त सायं 06:28 बजे होगा । स्वाती नक्षत्र मध्य रात्रि पश्चात् 01:36 बजे तक रहेगा पश्चात् विशाखा नक्षत्र आरंभ होगा । आज का चंद्रमा तुला राशि मे दिनरात भ्रमण करते रहेंगे । आज का राहुकाल दोपहर 12:37 से 02:05 बजे तक रहेगा । अभिजीत मुहूर्त दोपहर 12:11 से 01:02 बजे तक रहेगा । दिशाशूल उत्तर दिशा मे रहेगा यदि आवश्यक हो तो पिस्ता का सेवन कर यात्रा आरंभ करे ।। जय हो ।।
*ज्योतिषाचार्य*
डाँ. पं. अशोक नारायण शास्त्री
श्रीमंगलप्रद् ज्योतिष कार्यालय
245 , एम. जी. रोड ( आनंद चौपाटी ) धार , एम. पी.
मो. नं. 9425491351
*आज का राशिफल*
मेष :~ आज आप सामाजिक तथा सार्वजनिक क्षेत्र में प्रशंसापात्र बनेंगे । धन लाभ है । पारिवारिक जीवन में सुख और संतोष होगा । आज आप बौद्धिक चर्चा में हिस्सा लेंगे , परंतु वाणी पर संयम रखे । वैचारिक आवेश हो सकता है । समाधानकारी व्यवहार से अधिक लाभ होने की संभावना है ।
वृषभ :~ आपका आज का दिन आनंदपूर्वक बीतेगा । मानसिक स्वस्थता रहेंगी । आपके कार्य निर्धारित योजना के अनुसार पूर्ण होंगे । आर्थिक लाभ हो सकता है । अधूरे कार्य पूर्ण होंगे । मायके से आनंद के समाचार मिलेंगे तथा लाभ भी हो सकता है । व्याधिग्रस्तों के स्वास्थ्य में सुधार आएगा । सहकर्मियों से लाभ होगा ।
मिथुन :~ आज आपको जीवनसाथी और संतानों के आरोग्य के लिए विशेष ध्यान रखे । किसी भी प्रकार के वाद - विवाद या बौद्धिक चर्चा से दूर रहे । अपमान न हो इसका ध्यान रखे । मित्रों के पीछे खर्च हो सकता है । पेट सम्बंधित बीमारियों से परेशानी हो सकती है । नए कार्य के आरंभ में निष्फलता मिल सकती है ।
कर्क :~ ग्लानि से आज आपका मन व्यथित रहेगा । प्रफुल्लितता , स्फूर्ति और आनंद का आज अभाव रहेगा । परिवारजनों के साथ तकरार हो सकता है । खर्च होगा तथा अपयश भी मिल सकता है । समयानुसार भोजन नहीं मिलेगा । अनिद्रा सताएगी । छाती में विकार हो सकता है ।
सिंह :~ आज का दिन सुख - शांतिपूर्वक बीतेगा । अपने सहोदर के साथ सम्बंधों में निकटता रहेगी । उनका सहयोग भी मिलेगा । सम्बंधो की गहराई को आप समझ सकेंगे । किसी रमणीय पर्यटनस्थल पर जा सकते है । मानसिक चिंता रहित हो जाएँगे । कार्य - सफलता हैं ।
कन्या :~ परिवार में आनंद का वातावरण रहेगा । वाक्माधुर्य से आप अपना निर्धारित कार्य कर सकेंगे । आरोग्य अच्छा रहेगा । बौद्धिक चर्चा में न उतरे । भोजन में मिष्टान्न मिल सकता है । प्रवास की संभावना है । व्यर्थ खर्च न हो ध्यान रखे । विद्यार्थियों के लिए कठिन समय रहेगा ।
तुला :~ आज आप व्यवस्थितरुप से आर्थिक योजना बना सकेंगे । आपकी सृजनात्मक शक्ति आज श्रेष्ठ रहेगी । शारीरिक और मानसिक स्वस्थता रहेगी । दृढ़ विचारों के साथ कार्य पूर्ण करेंगे । आत्मविश्वास में वृद्धि होगी । आनंद - प्रमोद तथा मनोरंजन मे खर्च होगा ।
वृश्चिक :~ आज आप स्वभाव में उग्रता और वाणी पर संयम रखे । शारीरिक शिथिलता और मानसिक चिंता से मन व्यग्र रहेगा । वाहन चलाते समय अकस्मात न हो , इसका ध्यान रखे । संभव हो तो आपरेशन को आज टाले । स्नहीजनों और परिवार मे वाद - विवाद हो सकता है । कोर्ट - कचहरी के कार्यों में सावधानी बरते , नहीं तो टाले ।
धनु :~ आज का दिन आपके लिए लाभदायक रहेगा । आपको आर्थिक , सामाजिक और पारिवारिक लाभ हो सकता है । मित्रों और परिवार के साथ पर्यटन स्थल पर जाने का आनंद प्राप्त होगा । व्यापार में लाभदायक है । परिवार में सुख - शांति रहेगी । विवाह के इच्छुक व्यक्तियों को जीवनसाथी मिलने की संभावना है ।
मकर :~ परिवार और संतानों से आपको आनंद के साथ - साथ संतोष भी होगा व्यापार में उगाही के लिए बाहर जाना पडेगा जो लाभप्रद रहेगा । व्यवसाय में धन तथा मान - प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी । उच्च अधिकारियो की प्रसन्नता रहेगी । व्यवसाय में पदोन्नति की संभावना है । अकस्मात से बचकर चले ।
कुंभ :~ प्रतिस्पर्धियों से वाद - विवाद न करे । शारीरिक अस्वस्थता रहेगी । शिथिलता और आलस्य रहेगा । फिर भी मानसिक प्रसन्नता रहेगी । व्यवसाय में उच्च अधिकारी के साथ संभलकर रहें । आनंद - प्रमोद मे खर्च हो सकता है । संतानो के चिंता रहेगी । विदेश से समाचार मिलेंगे ।
मीन :~ आज अनैतिक कार्यों में न उलझे । क्रोध और वाणी पर संयम बरते । आरोग्य के विषय में सावधानी रखे । सरकार - विरोधी प्रवृत्तियों से दूर रहे । इलाज मे खर्च हो सकता है । मानसिक अस्वस्थ रहेंगे । परिवारजनो में नकारात्मकता न हो इसका ध्यान रखे । ( डाँ. अशोक शास्त्री )
।। शुभम् भवतु ।। जय सियाराम ।।
।। जय श्री कृष्ण ।। जय गुरुदेव ।।
Post A Comment: