नसरुल्लागंज~कोविड-19 वैक्सीन टीका करण मोहिम हुई तेज~~
नगर परिषद के कर्मचारी द्वारा घर घर जाकर समझाइश देने के बाद~~
स्वास्थ्य विभाग पहुंच रहे हैं लोग बिना रोक-टोक से लगवा रहे हैं कोविड-19 का टीका~~
स्वास्थ्य विभाग द्वारा भी टीका लगाते समय दे रहे हैं पूर्ण जानकारी~~
नसरुल्लागंज से जिला ब्यूरो आनंद अग्रवाल की रिपोर्ट~~
नसरुल्लागंज में कोविड-19 वैक्सिंग टीकाकरण का कार्य बहुत ही धीमी चाल में चल रहा था शुरू में मात्रा टीका लगवाने वाले स्वास्थ्य विभाग में 20 से 25 व्यक्ति ही पहुंच रहे थे लेकिन जब से नगर परिषद के अधिकारी कर्मचारी द्वारा समस्त नगर के घरों घर जाकर वैक्सिंग की जानकारी दे रहे हैं और स्वास्थ्य विभाग जाकर टीका लगवाने का कह रहे हैं जब नगर परिषद के कर्मचारियों द्वारा पूर्ण जानकारी मिलने के बाद से स्वास्थ्य विभाग में कोविड-19 वैक्सिंग टीकाकरण लगवाने वालों की आए दिन वृद्धि हुई है इतना ही नहीं स्वास्थ्य विभाग द्वारा भी जो व्यक्ति कोविड-19 की वैक्सिंग का टीका लगवाने आता है उसके लिए व्हील चेयर एवं दो कर्मचारी की व्यवस्था की गई जिससे टीका लगवाने वाले आए व्यक्ति सुरक्षित टीकाकरण रूम तक पहुंचाया जा सके टीकाकरण रूम में बैठे डॉक्टर अधिकारी एवं नर्स का व्यवहार देखकर टीका लगवाने आए व्यक्ति राजी खुशी वैक्सिंग टीका लग बातें है एवं नर्स द्वारा टीका लगाते समय उन सभी व्यक्तियों को पूरी जानकारी मोहिम करवा देती हैं जैसे कि को मारना नहीं है नाही सिखाओ करना है 28 दिन के बाद आपको दूसरा टीका लगवाने आना है की पूर्ण जानकारी टीकाकरण के समय सभी टीकाकरण व्यक्तियों को दी जाती है
Home
सीहोर
नसरुल्लागंज~कोविड-19 वैक्सीन टीका करण मोहिम हुई तेज~~
नगर परिषद के कर्मचारी द्वारा घर घर जाकर समझाइश देने के बाद~~
स्वास्थ्य विभाग पहुंच रहे हैं लोग बिना रोक-टोक से लगवा रहे हैं कोविड-19 का टीका~~
स्वास्थ्य विभाग द्वारा भी टीका लगाते समय दे रहे हैं पूर्ण जानकारी~~
नसरुल्लागंज से जिला ब्यूरो आनंद अग्रवाल की रिपोर्ट~~
Post A Comment: