*मनावर~देश की मोदी सरकार के किसान बिल से अब किसान अंतिम पंक्ति तक फसल लाभ व फायदा उठा पाएगा सांसद छतरसिंह दरबार*~~
*2 लाख 50 हजार मेट्रिक टन के नवीन वेयरहाउस निर्माण कार्य का भूमि पूजन सपन्न* ~~
निलेश जैन मनावर~~
एमपी वेयरहाउसिंग एंड लॉजिस्टिक्स कारपोरेशन के द्वारा आज सपीम ग्राम देवला में 2 करोड़ 25 लाख रूपये की लागत से बनने वाले केप 2 लाख 50 हजार मेट्रिक टन के नवीन वेयरहाउस निर्माण का भूमि पूजन धार महू जिला सांसद छतरसिंह दरबार द्वारा किया गया। सांसद छतरसिंह दरबार ने संभोधित करते हुऐ कहा कि किसान बिल को लेकर कई पार्टीयों द्वारा भ्रम फैलाया जा रहा है। किसान बिल पूर्ण रूप से किसानों के हित का है। मोदी सरकार के किसान बिल से अब किसान अंतिम पंक्ति तक फसल लाभ व फायदा उठा पाएगा। लोकसभा के अनुभव को साझा करते हुए दरबार ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की सूज बुझ के कारण ही आज भारत बड़े-बड़े विकसित देशों को वेक्सीन नि:शुल्क वितरित कर रहा है। हमारा देश कोरोना की वेक्सीन बनाने वाला पहला देश बना चूका है। यह सभी हमारे प्रधानमंत्री मोदी जी की सूझबूझ और दूरदृष्टि का नतीजा है। कार्यक्रम में मंच पर भाजपा के वरिष्ठ नेता अध्यक्ष नारायण सोनी, हैमन्त खटोड,नगर भाजपा अध्यक्ष सचिन पाण्डे , गणेश जर्मन, ग्रामीण महिला मण्डल अध्यक्ष सुरमा मोर्य , भाजपा नेता आशा सालवी , वेयर हाऊस प्रबंधक मुकेश मित्तल आदि उपस्थित थे। यह वेयर हाऊस 2 माह में बनकर तैयार हो जाएगा। कार्यकर्म का संचालक आकेश नवलखा ने किया आभार मण्डी सचिव लक्ष्मणसिह ठाकुर ने माना।
Home
धार
*मनावर~देश की मोदी सरकार के किसान बिल से अब किसान अंतिम पंक्ति तक फसल लाभ व फायदा उठा पाएगा सांसद छतरसिंह दरबार*~~
*2 लाख 50 हजार मेट्रिक टन के नवीन वेयरहाउस निर्माण कार्य का भूमि पूजन सपन्न* ~~
निलेश जैन मनावर~~
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post A Comment:
0 comments: