।। *सुप्रभातम्* ।।
।। *संस्था जय हो* ।।
।। *दैनिक राशि - फल* ।।
आज दिनांक 24 मार्च 2021 बुधवार संवत् 2077 मास फाल्गुन शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि प्रातः 10:24 बजे तक रहेगी पश्चात् एकादशी तिथि लगेगी । आज सूर्योदय प्रातःकाल 06:30 बजे एवं सूर्यास्त सायं 06:36 बजे होगा । पुष्य नक्षत्र रात्रि 11:12 बजे तक रहेगा पश्चात् अश्लेषा नक्षत्र आरंभ होगा । आज का चंद्रमा कर्क राशि मे दिनरात भ्रमण करते रहेंगे । आज का राहुकाल दोपहर 12:33 से 02:04 बजे तक रहेगा । दिशाशूल उत्तर दिशा मे रहेगी यदि आवश्यक हो तो तिल का सेवन कर यात्रा आरंभ करे ।। जय हो ।।
*ज्योतिषाचार्य*
डाँ. पं. अशोक नारायण शास्त्री
श्रीमंगलप्रद् ज्योतिष कार्यालय
245 , एम. जी. रोड ( आनंद चौपाटी ) धार , एम. पी.
मो. नं. 9425491351
*आज का राशिफल*
मेष :~ आज आप अधिक संवेदनशील और भावनात्मक होंगे। किसी भी बात से मन दुखी हो सकता है एवं भावनाओं को ठेस पहुंच सकती है । माता के स्वास्थ्य की चिंता रहेगी । विद्योपार्जन के लिए दिन मध्यम है । संपत्ति सम्बंधित कोई भी कार्य करने के लिए दिन अनुकूल नहीं है । स्वाभिमान को ठेस न पहुंचे इसका विशेष ध्यान रखें । स्त्रीयों एवं पानी से दूर रहे । आज का दिन मानसिक तनाव और व्यग्रतापूर्ण रहेगा ।
वृषभ :~ आज आपकी चिंताएँ कम होंगी और उत्साह बढेगा । मन प्रफुल्लित रहेगा । आज आप अधिक संवेदनशील और भावुक रहेंगे । कल्पनाशक्ति के कारण साहित्यलेखन में किसी रचना को बनाएंगे । रुचिपूर्ण भोजन मिल सकता है । परिवार मे विशेषकर माता से तालमेल में वृद्धि होगी ।
मिथुन :~ आज आप थकान , व्यग्रता एवं प्रसन्नता का मिलाजुला अनुभव करेंगे । निर्धारित कार्यों को पूर्ण कर सकेंगे । धनोपार्जन की योजना पहले नष्ट होता हुआ और बाद में पूर्ण होता हुआ लगेगा । शुभेच्छकों तथा मित्रों से मुलाकात होगी । व्यवसाय में उत्साह और प्रसन्नता होगी । सहकर्मियों का सहयोग मिलेगा । परिवारिक समय आनंद से बीतेगा ।
कर्क :~ आज आपका दिन हर प्रकार से आनंदित रहेगा । तन - मन से स्वस्थ और प्रफुल्लित रहेंगे । परिवारजन , स्नेहीजन एवं मित्रो से सुख और आनंद होगा ओर उपहार मिलेगा । प्रवास एवं खान - पान होगा । मन में संवेदनशीलता बढे़गी ।
सिंह :~ आज आरोग्य से सम्बंध में आप चिंतित रहेंगे । जिससे शारीरिक , मानसिक स्वास्थ्य बिगड़ सकता है । व्यर्थ के वाद विवाद को टालें । कोर्ट कचहरी के कामों को संभालकर करे । विदेश से समाचार मिल सकते है । असंयमित व्यवहार न करें । स्त्रीयों से संभल कर रहें । अधिक व्यय होगा । भ्रांतियों से दूर रहे ।
कन्या :~ विविध क्षेत्रों से यश , कीर्ति तथा लाभ प्राप्त होगा । धनप्राप्ति के लिए आज का दिन शुभ है । विशेषकर स्त्री मित्रों से लाभ हो सकता हैं । प्रियजनों से मिलन आनंददायक रहेगा । व्यापार में आय वृद्धि की संभावना है । संतान के शुभ समाचार मिलेंगे । लाभ मिलेगा । ऑफिस के काम से यात्रा हो सकती है । गृहस्थजीवन में सामंजस्य रहेगा ।
तुला :~ आज का दिन शुभफलदायी रहेगा । आपके घर तथा कार्यालय में सानुकूल वातावरण रहेगा । नौकरीवालों को पदोन्नति के अवसर आएंगे । पारिवार मे हर्षोल्लास का वातावरण रहेगा । उच्च पदाधिकारियों से प्रोत्साहन मिलेगा । माता से लाभ होगा । उत्तम वैवाहिक सुख प्राप्त होगा । सहकर्मियों का सहयोग मिलेगा । सरकारी कार्यों में सफलता मिलेगी ।
वृश्चिक :~ आज आप शारीरिक थकान , आलस्य और मानसिक चिंता मे रहेंगे । व्यवसाय में बाधा आएगी । संतान से मतभेद रहेगा । उनके स्वास्थ्य की चिंता रहेगी । प्रतिस्पर्धियों से वादविवाद न करें । अनावश्यक खर्च बढ़ेगा । उपरी अधिकारीयों का व्यवहार नकारात्मक रहेगा । कोई भी महत्वपूर्ण निर्णय न लें । राजकीय प्रश्न खडे होंगे ।
धनु :~ आप आज कोई भी नए काम एवं व्याधियों के उपचार की शुरुआत न करें । अत्यंत संवेदनशीलता से मानसिक व्याकुल रहेंगे । पानी से संभले । वाणी एवं व्यवहार में संयम रखें । क्रोध पर संयम जरुरी है । निषेधात्मक कार्यों से दूर रहें । अनैतिक कार्यों और सरकार - विरोधी प्रवृत्तियों से दूर रहें । स्वास्थ्य में संभलकर रहें ।
मकर :~ आज विविध कारणों से आपके व्यापार का विस्तार और उसमें वृद्धि होगी । दलाली , कमिशन , ब्याज आदि स्त्रोतों से आय बढेगी । धनलाभ का प्रबल योग है । संतान के विषय में चिंतित रहेंगे । कार्यों में सफलता मिलेगी । विचारो में कुछ दुविधा और अस्थिरता रहेगी । स्वास्थ्य अच्छा रहेगा । वाहन तथा सम्मान प्राप्त होगा ।
कुंभ :~ आज कार्य सफलता का दिन है । आज के कार्यों की वजह से आप यशस्वी बनेंगे तथा कीर्ति में वृद्घि होगी । परिवार के साथ वक्त अच्छा गुजरेगा । घर का वातावरण अच्छा रहेगा । तन - मन से प्रसन्न रहेंगे । भावनाशील विचारों मे रहेंगे । नौकरी में सहकर्मियों के सहयोग से कार्य संपन्न कर सकेंगे । कार्य में व्यय होगा ।
मीन :~ आज आप काल्पनिक दुनिया में रहेंगे । विद्यार्थिगण अच्छा प्रदर्शन करेंगे । पानी से संभले । स्वभाव में संयम रखें । मानसिक संतुलन बनाए रखें । ( डाँ. अशोक शास्त्री )
।। शुभम् भवतु ।। जय सियाराम ।।
।। जय श्री कृष्ण ।। जय गुरुदेव ।।
Post A Comment: