बड़वानी~कलेक्टर की अध्यक्षता में हुई सहकारी संस्थाओं में गबन-धोखाधड़ी की समीक्षा बैठक~~
उचित मूल्य दुकानों में अनियमितता करने वाले सेल्समैनों के विरूद्ध सेवा नियमों के तहत कठोर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाये~~
बड़वानी ~सहकारिता विभाग अंतर्गत संचालित सहकारी संस्थाओं में गबन-धोखाधड़ी तथा अपराधिक प्रकरणों में तत्काल दोषियों पर तत्काल कार्यवाही की जाये। जिससे दूसरे लोगों को सबक मिल सके।
कलेक्टर श्री शिवराजसिंह वर्मा की अध्यक्षता में हुई सहकारिता विभाग की बैठक में उक्त निर्देश कलेक्टर श्री शिवराजसिंह वर्मा ने दिये। बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, सहायक आयुक्त सहकारिता एवं महाप्रबंधक जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक खरगोन के साथ-साथ अन्य सदस्य उपस्थित थे।
बैठक में दिये गये निर्देश
ऽधारा 64 के न्यायालय में लंबित प्रकरणों के निराकरण के लिए त्वरित कार्यवाही की जाये। जिससे दोषियों को दण्ड मिल सके।
ऽअपराधिक प्रकरण/फौजदारी में विचाराधीन प्रकरणों में महाप्रबंधक त्वरित कार्यवाही करे।
ऽसार्वजनिक वितरण प्रणाली अंतर्गत उचित मूल्य दुकानों में अनियमितता करने वाले सेल्समैनों के विरूद्ध सेवा नियमों के तहत कठोर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाये।
ऽबैंक स्तर के तथा समिति स्तर के सभी प्रकरणों में शतप्रतिशत वसूली की कार्यवाही एवं दोषियों को पद से पृथ्क करने की कार्यवाही की जाये।
Home
बड़वानी
बड़वानी~कलेक्टर की अध्यक्षता में हुई सहकारी संस्थाओं में गबन-धोखाधड़ी की समीक्षा बैठक~~
उचित मूल्य दुकानों में अनियमितता करने वाले सेल्समैनों के विरूद्ध सेवा नियमों के तहत कठोर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाये~~
Post A Comment: