।। *सुप्रभातम्* ।।
।। *संस्था जय हो* ।।
।। *दैनिक राशि - फल* ।।
आज दिनांक 10 अप्रैल 2021 शनिवार संवत् 2077 मास चैत्र कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि अगले दिन प्रातःकाल 06:22 बजे तक रहेगी पश्चात् अमावस्या तिथि लगेगी । आज सूर्योदय प्रातःकाल 06:14 बजे एवं सूर्यास्त सायं 06:43 बजे होगा । पूर्वा भाद्रपदा नक्षत्र 06:46 बजे तक रहेगा पश्चात् उत्तरा भाद्रपदा नक्षत्र आरंभ होगा । आज का चंद्रमा मीन राशि मे दिनरात भ्रमण करते रहेंगे । आज का राहुकाल प्रातः 09:23 से 01:57 बजे तक रहेगा । अभिजीत मुहूर्त दोपहर 12:07 से 12:56 बजे तक रहेगा । दिशाशूल पूर्व दिशा मे रहेगा यदि आवश्यक हो तो उडद का सेवन कर यात्रा आरंभ करे ।। जय हो ।।
*--: विशेष :--*
भद्रा सायं 05:17 बजे तक , शुक्र अश्विनी नक्षत्र मेष राशि मे प्रातःकाल 06:29 बजे से , मास शिवरात्रि , पंचक , जल संसाधन दिवस ।
*ज्योतिषाचार्य*
डाँ. पं. अशोक नारायण शास्त्री
श्रीमंगलप्रद् ज्योतिष कार्यालय
245 , एम. जी. रोड ( आनंद चौपाटी ) धार , एम. पी.
मो. नं. 9425491351
*आज का राशिफल*
मेष :~ आज आपमे धार्मिक और आध्यात्मिक प्रवृत्तियाँ विशेष रहेंगी । मन की दुविधा से ठोस निर्णय नहीं ले सकेंगे । पैसे की लेन - देन या आर्थिक व्यवहार न करे । शारीरिक और मानसिक बेचैनी रहेगी । धार्मिक कार्यों मे खर्च होगा । विदेश में बसनेवाले स्नेहीजनों का समाचार मिलेगा ।
वृषभ :~ आज आपको व्यापार में वृद्धि के साथ व्यापार के सौदे लाभदायक होंगे । आय के साधनों में वृद्धि होगी । बुजुर्गों तथा मित्र मंडल से लाभ और सुखद क्षणों का अनुभव मिलेगा । दांपत्यजीवन में संतोष और आनंद रहेगा । पर्यटन का आयोजन होगा । संतानों का शुभ समाचार मिलेगा ।
मिथुन :~ आज आपका शारीरिक और मानसिक सुख अच्छा रहेगा । नौकरी - व्यवसाय में परिश्रम का लाभ मिलेगा । अधिकारी वर्ग के प्रोत्साहन से उत्साह बढ़ेगा । सामाजिक प्रतिष्ठा बढ़ेगी । कौटुंबिक माहौल आनंदमय रहेगा । पिता से लाभ होगा । सरकारी कार्य सरलता से होंगे ।
कर्क :~ आज आपकी भाग्य वृद्धि के साथ आकस्मिक लाभ होगा । विदेश जाने के इच्छुक लोगों के प्रयास सफल होंगे तथा विदेश से अच्छे समाचार मिलेंगे । धार्मिक कार्यों या यात्रा मे खर्च होगा । पारिवारिक सदस्यों और पदाधिकारियों के साथ सुखमय दिन गुजरेगा । नौकरी वालों को भी लाभ मिलेगा ।
सिंह :~ आज आप स्वास्थ्य का ध्यान रखे , स्वास्थ्य मे खर्च हो सकता है । निषेधात्मक विचार गलत मार्ग पर न ले जाए , उसका ध्यान रखे । पारिवारिक मनमुटाव होगा । अनैतिक कार्य से बदनामी हो सकती है । इष्टदेव का स्मरण और आध्यात्मिक विचार सच्चा मार्गदर्शन करेंगे ।
कन्या :~ आज सामाजिक और सार्वजनिक क्षेत्र में आपको ख्याति और प्रतिष्ठा प्राप्त होगी । मनोरंजन की प्रवृत्तियों में भाग लेंगे । वस्त्राभूषण और वाहन की खरीदी होगी । व्यापार में भागीदारों के साथ सम्बंध अच्छे रहेंगे । धन लाभ होगा ।
तुला :~ सामान्ज रूप से आज आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा और बीमार व्यक्ति के भी तबीयत में सुधार होगा । घर में सुख - शांति के वातावरण में समय बिताएँगे । कार्य सफलता और यश मिलने से उत्साह बढ़ेगा । नौकरी में लाभदायक समाचार मिलेगा और सहकर्मियों का साथ मिलेगा । विरोधियों और प्रतिस्पर्धियों की पराजय होगी ।
वृश्चिक :~ आज आप स्वास्थ्य से चिंतित रहेंगे । संतानों की समस्याएँ होंगी । स्वाभिमान भंग न हो इसका ध्यान रखें । हालाकि वित्तीय आयोजन के लिए समय अच्छा है । बौद्धिक चर्चा या वाद - विवाद में भाग न ले । शेयर - सट्टा से दूर रहे , हानि हो सकती है ।
धनु :~ आज आपको अत्यधिक संवेदनशीलता के कारण और घरेलू मामलों मे मानसिक तनाव हो सकता है । मन की दुविधाओं से मानसिक उचाट रहेगा । स्वास्थ्य अच्छा नहीं रहेगा । अनिद्रा सताएगी । जलाशयों से बचकर रहे ।
मकर :~ आज आप रणनीति में शत्रुओं को परास्त करेंगे । नए कार्यों के आरंभ के लिए तैयार रहें । सफलता मिलेगी । आप हर कार्य तन - मन से स्वस्थ रहकर करेंगे । व्यापार - धंधे में लाभ होगा । शेयर - सट्टे में लाभ मिलेगा । मन की उलझन हल होगी । विद्यार्थियों को ज्वलंत सिद्धि हासिल होगी ।
कुंभ :~ आज आपके मन की दुविधाओं से कोई निर्णय पर नहीं पहुँच सकेंगे । महत्त्वपूर्ण निर्णय न लें । वाणी पर संयम नहीं रहने से पारिवारिक मनमुटाव हो सकता है । धार्मिक कार्यों मे खर्च होगा । स्वास्थ्य खराब होगा । विद्यार्थियों के लिए मध्यम समय है ।
मीन :~ आज आप नए कार्य हाथ में लेंगे तो उसमें सफलता मिलेगी । धार्मिक मांगलिक प्रसंगों में जाएँगे । मन की दुविधा की स्थिति में निर्णय स्थगित रखे । परिवार के साथ मिष्ठान्न का आनंद लेंगे । प्रवास होगा ।
( डाँ. अशोक शास्त्री )
।। शुभम् भवतु ।। जय सियाराम ।।
।। जय श्री कृष्ण ।। जय गुरुदेव ।।
Post A Comment: