।। *सुप्रभातम्* ।।
।। *संस्था जय हो* ।।
।। *दैनिक राशि - फल* ।।
आज दिनांक 15 अप्रैल 2021 गुरुवार संवत् 2078 मास चैत्र शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि दोपहर 03:28 बजे तक रहेगी पश्चात् चतुर्थी तिथि लगेगी । आज सूर्योदय प्रातःकाल 06:09 बजे एवं सूर्यास्त सायं 06:44 बजे होगा । कृतिका नक्षत्र रात्रि 08:32 बजे तक रहेगा पश्चात् रोहिणी नक्षत्र आरंभ होगा । आज का चंद्रमा वृषभ राशि मे दिनरात भ्रमण करते रहेंगे । आज का राहुकाल दोपहर 01:44 से 03:21 बजे तक रहेगा । अभिजीत मुहूर्त दोपहर 12:04 से 12:54 बजे तक रहेगा । दिशाशूल दक्षिण दिशा मे रहेगा यदि आवश्यक हो तो केशर का सेवन कर यात्रा आरंभ करे ।। जय हो ।।
*--: विशेष :--*
आज भद्रा मध्य रात्रि पश्चात् 04:47 बजे से , गणगौर पूजन , गौरी तृतीया , मनोरथ तृतीया व्रत , मत्स्य जयंती , मन्वादि ।।
*ज्योतिषाचार्य*
डाँ. पं. अशोक नारायण शास्त्री
श्रीमंगलप्रद् ज्योतिष कार्यालय
245 एम. जी. रोड ( आनंद चौपाटी ) धार , एम. पी.
मो. नं. 9425491351
*आज का राशिफल*
मेष :~ आज आप परिवार और कार्य के स्थान में समझौतापूर्ण व्यवहार से संघर्ष टालेंगे । वाणी पर नियंत्रण नहीं होने से वाद - विवाद या झगड़े की संभावना है । स्त्री वर्ग से लाभ होगा । मन की उदासी से नकारात्मक विचार आएंगे परंतु उसे हटा दे । अत्यधिक खर्च होगा । खान - पान में संयम रखें।
वृषभ :~ आज विचारों की दृढ़ता के साथ आप सावधानीपूर्वक काम करेंगे । व्यवस्थित आर्थिक आयोजन कर सकेंगे । कलात्मक सूझ को निखार सकेंगे । कौटुंबिक सुख - शांति रहेगी । धन लाभ हो सकता हैं ।
मिथुन :~ आपकी वाणी या व्यवहार से आज किसी के साथ गलतफहमी हो सकती हैं । कुटुंबीजनों तथा सगे - सम्बंधियों से संभलकर रहे । बीमारी या दुर्घटना से सावधानी रखें । मान प्रतिष्ठा को हानि पहुँचेगी । खर्च बढ़ेगा ।
कर्क :~ आज आपके लिए आर्थिक आयोजनों और नए कार्य की शुरूआत करने के लिए उत्तम दिन है । व्यापार - धंधे में लाभ , नौकरी में पदोन्नति और आय स्त्रोतों में वृद्धि होने से आनंद और संतोष की भावना रहेगी । मित्र , पत्नी , पुत्र आदि से शुभ समाचार प्राप्त होगा ।
सिंह :~ आज आपको नौकरी तथा व्यवसाय में लाभदायक और सफल दिन है । कार्यक्षेत्र में वर्चस्व और प्रभाव जमा सकेंगे । भरपूर आत्मविश्वास और दृढ़ मनोबल से कार्य सरलतापूर्वक पूरा करेंगे । उच्च पदाधिकारियों द्वारा काम की प्रशंसा होगी । पदोन्नति हो सकती है । पिता से लाभ होगा । जमीन तथा वाहन सम्बंधी कामकाज के लिए अनुकूल समय है ।
कन्या :~ आपका आज का दिन धार्मिक प्रवृत्तियों में बीतेगा । भाई - बंधुओं से लाभ होगा । आफिस में उच्च पदाधिकारियों से संभलकर रहें । आर्थिक लाभ मिलेगा । शारीरिक मानसिक स्वस्थता अच्छी रहेगी ।
तुला :~ आज आपको आकस्मिक लाभ का दिन है । आध्यात्मिक प्रवृत्तियाँ तथा सिद्धियाँ प्राप्त करने के लिए उत्तम दिन है । फिर भी नए कार्य शुरू न करे । स्वास्थ्य का ध्यान रखे । हितशत्रु अहित करने का प्रयास करेंगे ।
वृश्चिक :~ आपको दैनिक घटना चक्र की प्रवृत्तियों में आज परिवर्तन आएगा । मित्रों , कुटुंबीजनों का साथ मिलेगा । सार्वजनिक मान- प्रतिष्ठा बढ़ेगी । भागीदारी से लाभ होगा । प्रिय व्यक्ति की मुलाकात और धनलाभ होगा ।
धनु :~ आज का दिन नौकरी वालों के लिए लाभदायक है । आर्थिक लाभ हो सकता है । घर में आनंद का वातावरण रहेगा । नौकर और सहकर्मीगण सहायक बनेंगे । कार्य में सफलता और यश की प्राप्ति होगी । विरोधी और हितशत्रु अपनी चाल में निष्फल होंगे ।
मकर :~ आज आप अपने कार्यक्षेत्र में विशेष योगदान देंगे । अपनी रचनात्मक और सृजनात्मक शक्तियों का परिचय करा सकेंगे । प्रेमियों मे परस्पर धनिष्ठता रहेगी । शेयर - सट्टे से लाभ होगा । संतानों के प्रश्न हल होंगे । मित्रों से लाभ होगा ।
कुंभ :~ आज आपके स्वभाव में भावुकता अधिक होने से मानसिक बेचैनी रहेगी । आर्थिक आयोजन होगा । माता से अधिक प्रेम और भावनाएँ रहेंगी । विद्यार्थियों को सफलता मिलेगी । स्वभाव में हठीलापन रहेगा ।
मीन :~ आपको कार्य में सफलता के लिए और महत्त्वपूर्ण निर्णय के लिए आज उत्तम दिन है । विचारों में आज स्थिरता रहेगी , जिससे कोई भी कार्य अच्छी तरह से कर सकेंगे । प्रतिस्पर्धियों पर विजय प्राप्त होगी ।
( डाँ. अशोक शास्त्री )
।। शुभम् भवतु ।। जय सियाराम ।।
।। जय श्री कृष्ण ।। जय गुरुदेव ।।
Post A Comment: