*बड़वानी~महात्मा गांधी स्कूल के पास स्थित हुसैन किराना स्टोर दुकान एव रैदास मार्ग की किराना दुकान रबी ट्रेडर्स की साबिर सेख की दुकान सील बंद~~
धारा 188 आईपीसी धारा 51 आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज* ~~
आज शाम के समय तहसीलदार बड़वानी श्री राजेश पाटीदार, टीआई बड़वानी राजेश यादव एवं ट्रैफिक प्रभारी एएसआई सदाशिव कुमरावत सिटी के भ्रमण पर थे जो उस दौरान पनवाड़ी में एमजीएम स्कूल के सामने स्थित हुसैन किराणा दुकान खुली पाई गई जो जिला कलेक्टर महोदय के द्वारा 18अप्रैल को जारी किए गए आदेश का स्पष्ट उल्लंघन पाया जाने से मौके पर ही तहसीलदार के द्वारा दुकान को सील बंद कर दिया गया और टीआई राजेश यादव के द्वारा दुकान संचालक शब्बीर हुसैन के खिलाफ धारा 188 आईपीसी और 51आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया इसी प्रकार रैदास मार्ग पर भी किराना दुकान रब्बी ट्रेडर्स के संचालक साबिर शेख के द्वारा खुली होना पाई गई जो दोनो दुकानदारों 1.शब्बीर पिता अकबर अली हुसैन पता पनवाड़ी सेंट जोसेफ स्कूल के पास बोहरा मोहल्ला बड़वानी
2. साबिर हुसैन पिता अता मोहम्मद हुसैन रैदास मार्ग वार्ड क्रमांक 14 बड़वानी के खिलाफ धारा 188 आईपीसी एवं धारा 51 आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। टीआईराजेश यादव ने बताया कि जो भी लॉकडाउन का उल्लंघन करेगा उसके खिलाफ fir दर्ज की जाएगी
Home
बड़वानी
*बड़वानी~महात्मा गांधी स्कूल के पास स्थित हुसैन किराना स्टोर दुकान एव रैदास मार्ग की किराना दुकान रबी ट्रेडर्स की साबिर सेख की दुकान सील बंद~~
धारा 188 आईपीसी धारा 51 आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज* ~~
Post A Comment: