सीहोर~नसरुल्लागंज तहसील के स्वास्थ विभाग के बी एम ओ डॉ मनीष सारस्वत के नेतृत्व में कोविड-19 के नोडल अधिकारी डॉक्टर राहुल जाट अपनी पूरी टीम के साथ कोविड-19 मरीजों को 24 घंटे दे रहे हैं अपनी सेवा~~
नसरुल्लागंज से सीहोर जिला व्युरो आनंद अग्रवाल की रिपोर्ट ~~
नसरुल्लागंज तहसील मैं कोविड-19 की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग के समस्त डॉक्टर नर्स एवं सफाई कर्मी अपनी सेवाएं 24 घंटे दे रहे हैं नसरुल्लागंज तहसील की कोविड- 19 की कमान नोडल अधारी डॉ राहुल जाट , सहायक चिकित्सा अधिकारी डॉ। देवेंद्र सिंह मिहोलियाडॉ. पायल दुबे आयुष चिकित्सकसीएचओ पूनम सूर्यवंशी, ज्योति परिहार, ममता यादव, मीनाक्षी, राकेश मालवीय, धर्मेंद्र यादव,स्टाफ नर्स वैशाली, यशवंती, रानी, रामेश्वरी, रंजना, रीना, इन सभी के योगदान की जितनी भी प्रशंसा की जाएं उतनी काम है यह सभी अपना पूरा घर परिवार छोड़कर इस कोविड -19 महा बीमारी के मरीजों की सेवा में लगे हुई हैं अगर भगवान के बाद अगर दूसरा नाम आता है तो वह डॉक्टर का आता है ऐसे डॉक्टरों के हमारा शत-शत नमन एवं आम जनता से निवेदन है कि उनकी मेहनत को बेकार मत जाने दो कोविड-19 गॉड लाइन का पालन करें और लॉक डाउन जिस बीमारी को रोकने के लिए लगाया है उस में सयोग करें घर में ही रहें मार्क्स लगाके रखें
Home
सीहोर
सीहोर~नसरुल्लागंज तहसील के स्वास्थ विभाग के बी एम ओ डॉ मनीष सारस्वत के नेतृत्व में कोविड-19 के नोडल अधिकारी डॉक्टर राहुल जाट अपनी पूरी टीम के साथ कोविड-19 मरीजों को 24 घंटे दे रहे हैं अपनी सेवा~~
नसरुल्लागंज से सीहोर जिला व्युरो आनंद अग्रवाल की रिपोर्ट ~~
Post A Comment: