।। *सुप्रभातम्* ।।
।। *संस्था जय हो* ।।
।। *दैनिक राशि - फल* ।।
आज दिनांक 22 अप्रैल 2021 गुरुवार संवत् 2078 मास चैत्र शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि रात्रि 11:36 बजे तक रहेगी पश्चात् एकादशी तिथि लगेगी । आज सूर्योदय प्रातःकाल 06:03 बजे एवं सूर्यास्त सायं 06:48 बजे होगा । अश्लेषा नक्षत्र प्रातः 08:15 बजे तक रहेगा पश्चात् मघा नक्षत्र आरंभ होगा । आज का चंद्रमा कर्क राशि मे प्रातः 08:15 बजे तक भ्रमण करते हुए सिंह राशि मे प्रवेश करेंगे । आज का राहुकाल दोपहर 01:58 से 03:33 बजे तक रहेगा । अभिजीत मुहूर्त दोपहर 11:57 से 12:48 बजे तक रहेगा । दिशाशूल दक्षिण दिशा मे रहेगा यदि आवश्यक हो तो जीरा का सेवन कर यात्रा आरंभ करे ।। जय हो ।।
*--: विशेष :--*
आज बुध भरणी नक्षत्र मे मध्य रात्रि पश्चात् 04:24 बजे से , नवरात्र व्रत पारणा व नवरात्रौत्थापन , धर्मराज दशमी , विश्व प्रथ्वी दिवस , गंडमूल दिनरात ।।
*ज्योतिषाचार्य*
डाँ. पं. अशोक नारायण शास्त्री
श्रीमंगलप्रद् ज्योतिष कार्यालय
245 , एम. जी. रोड ( आनंद चौपाटी ) धार , एम. पी.
मो. नं. 9425491351
*आज का राशिफल*
मेष :~ परिवारिक उग्र वाद - विवाद होने से मन मे ग्लानि होगी । छाती में दर्द या अन्य किसी विकार से व्यग्रता होगी । निरर्थक खर्च से बचे । मन चिंताग्रस्त रह सकता है । शारीरिक और मानसिक आरोग्य अच्छा रहेगा । बौद्धिक चर्चा से दूर रहे ।
वृषभ :~ आज आपको हर कार्य में सफलता मिलेगी । प्रतिस्पर्धियों पर विजय प्राप्त कर सकेंगे । सामाजिक मान - सन्मान मिलेगा । परंतु मध्याहन के बाद झगडे का वातावरण बनेगा । प्रफुल्लितता और स्फूर्ति हताशा में परिवर्तित हो जाएगी । फिर भी मानहानि से बचे ।
मिथुन :~ आज प्रातःकाल के समय आप क्रोधित रहेंगे । शारीरिक और मानसिक व्यग्रता होगी । व्यर्थ व्यय होगा । विद्यार्थीयों को अपेक्षित परिणाम नहीं मिलेंगे । परंतु मध्याहन के बाद मित्रों व स्नेहीजनों से हुई भेंट से प्रसन्न हो जाएँगे । आर्थिक लाभ भी होगा ।
कर्क :~ आज आप अधिक संवेदनशील बनेंगे । शारीरिक और मानसिक सुख अच्छा रहेगा । परंतु मध्याहन के बाद परिवारिक उग्रता आ जाने से मन व्यथित हो सकता है । मनोवृत्ति में नकारात्मक एवं हताशाजनक विचार आ सकते हैं । क्रोध पर संयम रखे ।
सिंह :~ आप आज वाणी और व्यवहार मे संयम रखे । अधिक व्यय होगा । मानसिक भ्रांतियों कि तिलांजलि दे । स्वास्थ्य के प्रति जागरुक रहे । कार्य सरलता मिलेगी । आर्थिक लाभ भी होगा ।
कन्या :~ आज आपको विविध क्षेत्रों से लाभ हो सकता हैं । व्यावसाय में लाभ होगा । सहकर्मियों का सहयोग मिलेगा । संबंधियो से भेदभाव होंगे । क्रोध में उग्र चर्चा न हो इसका ध्यान रखे । आरोग्य नरम - गरम रहेगा । आय तुलना में व्यय अधिक होगा ।
तुला :~ आज का दिन आप के लिये एकदम शुभ है । उपरी अधिकारीयों से प्रोत्साहन मिलेगा । पदोन्नति के योग हैं एवं मनवाँछित वृद्धि होगी । तन मन से आरोग्य अच्छा रहेगा ।
वृश्चिक :~ आज आपको विविध क्षेत्रो में लाभ मिलने की संभावना है । विदेश गमन के लिए परिस्थिति अनुकूल होगी । उच्च अधिकारीयों को आप के कार्य से प्रसन्नता हो सकती है और वे प्रोत्साहित कर सकते हैं । स्थानवृद्धि की संभावना है । शारीरिक और मानसिक आरोग्य अच्छा रहेगा ।
धनु :~ आज हताशा और ग्लानि का भाव आप के मन में होगा । क्रोध पर संयम रखे । परिवारिक वाद - विवाद न करे । फिर भी मध्याहन के बाद शारीरिक और मानसिक स्थिति में सुधार हो सकता है । पारिवारिक कठिनाइयाँ भी कम होंगी ।
मकर :~ भागीदारी से आज लाभ होगा । प्रवास की सुस्मृतियाँ मन में अंकित रहेगी । व्यापार में लाभ होगा , परंतु मध्याहन के बाद आपका समय प्रतिकूल है । शारीरिक और मानसिक अस्वस्थ हो जाएंगे । नकारात्मक विचारों से व्यग्र रहेंगे । परिवारिक विवाद हो सकता है ।
कुंभ :~ आपका आजका दिन शुभ फलदायक होगा । व्यवसाइयों के लिए दिन अनुकूल रहेगा । शारीरिक और मानसिक स्वस्थ रहेंगे । दिनभर मनोरंजक प्रवृत्ति में व्यस्त रहेंगे ।
मीन :~ आज अशांति और उद्वेग आपके मन पर रहेगा । आकस्मिक खर्च आएगा । स्वास्थ्य भी अच्छा नहीं रहेगा , परंतु मध्याहन के बाद घर में आनंद और शांति का वातावरण बनेगा । कार्य में यशकिर्ति मिलेगी । व्यवसाय में लाभ होगा । ( डाँ. अशोक शास्त्री )
।। शुभम् भवतु ।। जय सियाराम ।।
।। जय श्री कृष्ण ।। जय गुरुदेव ।।
Post A Comment: