सीहोर~ जिले की इछावर तहसील में 22/4/2021 को फिर 64 किलो गांजा पकड़ाया~~
इसमें एक व्यक्ति की गिरफ्तार हुई है~~
लगातार इछावर तहसील में गांजा विक्रेताओं के हौसले बुलंद हो रहे हैं~~
इससे पहले भी 2 कुंटल गांजा पकड़ा गया था~~
इससे यही लगता है कि प्रशासन की लापरवाही का भरपूर लाभ ले रहे हैं गांजा विक्रेता~~
नसरुल्लागंज से सीहोर जिला ब्यूरो आनंद अग्रवाल की रिपोर्ट~~
इछावर थाना प्रभारी उषा मरावी जानकारी प्राप्त हुई पुलिस अधिकारी सीहोर एसएस चौहान मैं निर्देशानुसार जिले में अवैध पदार्थ की तस्करी संग्रहण परिवहन की रोकथाम हेतु चलाएं जा रहे अभियान के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री समीर यादव के निर्देशन में अनुविभागीय अधिकारी नसरुल्लागंज प्रकाश मिश्रा के नेतृत्व में टीम गठित की गई जिसे मैं उनि, अजय ओझा को दिनांक 22/4 /2021 को मुखबिर की सूचना पर मालीपुरा श्मशान घाट पर घेराबंदी कर एक व्यक्ति निवासी वर्मा चौक इछावर को पकड़ा एवं मुखबिर द्वारा दी गई जानकारी के तहत उस व्यक्ति की तलाशी लेने पर सफेद कलर की थैलीया मिली जिनके खोल कर देखा गया तो सफेद कलर की थैली में खाकी रंग की टैप से चुपके हुए पैकेट मिले जिंदा वजन 64 किलो अवैध पदार्थ के रूप में गांजा मिला जो अवैध होने से धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत जप्त कर आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार कर अपराध क्रमांक196/21 के तहत मुकदमा कायम किया गया जिसे दिनांक 23/8 /2021 को माननीय न्यायालय पेश किया जाएगा उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी उषा मरावी ,उनि अजय जोझा, प्रआर 377 ओम प्रकाश मालवीय आर 626 चरण सिंह आर289 धर्मेंद्र आर 419 सुरेश परमार आर 774 सूरज आर188 सेनिक विक्रम सिंह इन सभी की अहम भूमिका रही
Home
सीहोर
सीहोर~ जिले की इछावर तहसील में 22/4/2021 को फिर 64 किलो गांजा पकड़ाया~~
इसमें एक व्यक्ति की गिरफ्तार हुई है~~
लगातार इछावर तहसील में गांजा विक्रेताओं के हौसले बुलंद हो रहे हैं~~
इससे पहले भी 2 कुंटल गांजा पकड़ा गया था~~
इससे यही लगता है कि प्रशासन की लापरवाही का भरपूर लाभ ले रहे हैं गांजा विक्रेता~~
नसरुल्लागंज से सीहोर जिला ब्यूरो आनंद अग्रवाल की रिपोर्ट~~
Post A Comment: