धार ~जिले में लगा 60 घंटे का लॉकडाउन पहला दिन सफल रहा~~
बाकानेर सैयद रिजवान अली~~
धार जिले में लगा 60 घंटे का लॉकडाउन पहला दिन सफल रहा सुबह 11:00 बजे तक किराना सब्जी मंडी खुली रही बाद में प्रशासन ने पुलिस फ्लैग मार्च निकालते हुए उन्हें भी बंद करा दिया बाकानेर निप्र धार जिला शाम तक सफल बंद रहा धार जिले के बाकानेर सफल बंद रहा किराना और सब्जी भाजी की दुकान 11:00 बजे प्रशासनिक अधिकारियों ने बंद करा दी प्रशासनिक अधिकारी पूरी मुस्तैदी के साथ भ्रमण करते नजर आए करोना योद्धा की तरह राजस्व विभाग नायब तहसीलदार नेहा शाह ग्राम पंचायत पुलिस प्रशासन चौकी प्रभारी नारायण रावल स्वास्थ्य विभाग पत्रकार बंधु की टीम मास्क का उपयोग करने की हिदायत करते हुए दिखाई दिए और धूप की वजह से आम ग्रामीणों ने भी आवाजाही कम की
Post A Comment: