खिलेडी/सिलोदाखुर्द~ समिप गांव सिलोदा खुर्द वैक्सीन के टीके लगाने के लिए ग्रामीणों में उत्साह देखा गया~~
जगदीश चौधरी खिलेडी 6261395702~~
खिलेडी/सिलोदाखुर्द~~ खिलेडी के समिप गांव सिलोदा खुर्द के शासकीय माध्यमिक विद्यालय में गुरुवार सुबह 10:00 बजे से ही कोरोना वैक्सीन के टीके लगाने के लिए ग्रामीणों में उत्साह देखा गया प्रशासनिक कर्मचारी और ग्रामीणों की जागरुकता के कारण 45 वर्ष से अधिक आयु के बड़ी संख्या में महिलाएं एवं पुरुषों ने कोरोना वैक्सीन के टीके लगवाने पहुचे।
टीकाकरण केंद्र पर 87 लोगों ने लगवाया टीका, कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए सभी ने अपनी अपनी बारी से टीके लगवाए,100 लोगों का टिका लगाने का लक्ष्य था जिसमे सेक्टर सुपरवाइजर डॉ भंवरलाल कटारे,सी. एच. ओ. प्रकाश कुमावत,दलपत सिंह,एएनएम श्रीमती संगीता भाभर, आशा सहयोगी कौशल्या पाटीदार, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता पद्मावती वर्मा, आशा कार्यकर्ता संतोषी गामड़ का विशेष सहयोग रहा।
Home
धार
खिलेडी/सिलोदाखुर्द~ समिप गांव सिलोदा खुर्द वैक्सीन के टीके लगाने के लिए ग्रामीणों में उत्साह देखा गया~~
जगदीश चौधरी खिलेडी 6261395702~~
Post A Comment: