*बड़वानी~मस्जिद में भीड़ एकत्रित करने पर सदर एवं नायब सदर पर हुई कारवाही*~~
बड़वानी / जिला प्रशासन द्वारा लागू कोरोना कर्फ्यू के चलते शुक्रवार को पुलिस प्रशासन ने सख्ती के साथ लोगों से पालन कराया।प्रशासन को खेतिया मस्जिद में लगातार भीड़ होने की सूचना मिल रही थी। जिस पर खेतिया थाना प्रभारी श्री संतोष साँवले शुक्रवार को शहर के मुख्य मार्ग पर स्थित मस्जिद पहुंचे जहां आगे की ओर से मस्जिद के मुख्य द्वार पर ताला लगा था जबकि पिछले द्वार से मस्जिद में भीड़ जमा हो रही थी ।
थाना प्रभारी संतोष साँवले से प्राप्त जानकारी अनुसार कर्फ्यू का उल्लंघन होने सदर आरिफ मंसूरी, नायब सदर शरीफ कुरैशी व मौलाना मुस्ताक पठान के विरूद्ध भादवि धारा 188 व51 आपदा प्रबंधन अधिनियम2005 के तहत कार्रवाई की गई है।
इस कार्यवाही में थाना प्रभारी सन्तोष साँवले के साथ उपनिरीक्षक पी सी इंगले,सहायक उपनिरीक्षक कैलाश चौहान,आरक्षक जावेद मकरानी,सैनिक अशोक जाधव भी शामिल थे।
Post A Comment: