अलीराजपुर~किल कोराना अभियान के तहत मैदानी अमला घर-घर दे रहा दस्तक~~
ग्रामीणों की स्वास्थ्य संबंधित जानकारी लेकर कर रहा जागरूक ~~
अलीराजपुर। किल कोरोना अभियान द्वितीय के तहत कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्रीमती सुरभि गुप्ता के मार्गदर्षन एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती संस्कृति जैन के दिशा निर्देशन में मैदानी अमला जिलेभर में घर-घर पहुंचकर ग्रामीणों को कोरोना संक्रमण से बचाव के उपायों के प्रति जागरूक करने का कार्य कर रहा है। इस कार्य हेतु तैनात मैदानी अमला घर-घर पहुंचकर ग्रामीणों से सर्दी-खांसी, बुखार सहित कोरोना संबंधित किसी भी तरह के लक्षण होने की जानकारी एकत्र कर रहा है। साथ ही उक्त दल ग्रामीणों को कोरोना से बचाव हेतु अनिवार्य रूप से मास्क लगाने, हाथों को साबुन अथवा सेनेटाइजर से थोडे-थोडे समय में साफ करने, सोषल डिस्टेन्सींग का पालन करने, टीकाकरण अनिवार्य रूप से कराए जाने की जानकारी दे रहा है।
फोटो:- किल कोरोना अभियान द्वितीय चरण के तहत मैदानी अमला स्वास्थ्य संबंधित जानकारी एकत्र कर रहा है।
Home
अलीराजपुर
अलीराजपुर~किल कोराना अभियान के तहत मैदानी अमला घर-घर दे रहा दस्तक~~
ग्रामीणों की स्वास्थ्य संबंधित जानकारी लेकर कर रहा जागरूक ~~
Post A Comment: