।। *सुप्रभातम्* ।।
।। *संस्था जय हो* ।।
।। *दैनिक राशि - फल* ।।
आज दिनांक 29 अप्रैल 2021 गुरुवार संवत् 2078 मास वैशाख कृष्ण पक्ष की तृतीया तिथि रात्रि 10:10 बजे तक रहेगी पश्चात् चतुर्थी तिथि लगेगी । आज सूर्योदय प्रातःकाल 05:59 बजे एवं सूर्यास्त सायं 06:50 बजे होगा । अनुराधा नक्षत्र दोपहर 02:29 बजे तक रहेगा पश्चात् ज्येष्ठा नक्षत्र आरंभ होगा । आज का चंद्रमा वृश्चिक राशि मे दिनरात भ्रमण करते रहेंगे । आज का राहुकाल दोपहर 02:09 से 03:44 बजे तक रहेगा । अभिजीत मुहूर्त दोपहर 12:01 से 12:54 बजे तक रहेगा । दिशाशूल दक्षिण दिशा मे रहेगा यदि आवश्यक हो तो केसर का सेवन कर यात्रा आरंभ करे ।। जय हो ।।
*ज्योतिषाचार्य*
डाँ. पं. अशोक नारायण शास्त्री
श्रीमंगलप्रद् ज्योतिष कार्यालय
245 , एम. जी. रोड ( आनंद चौपाटी ) धार , एम. पी.
मो. नं. 9425491351
*आज का राशिफल*
मेष :~ आज आप सांसारिक बातें भूलकर आध्यात्मिक प्रवृत्तियों में संलग्न रहेंगे । गहरी चिंतनशक्ति मानसिक भार को हलका करेंगे । आध्यात्मिक सिद्धियाँ प्राप्ती के लिए बहुत अच्छा है । बोलने पर संयम रखने से अनर्थ नहीं हो सकेगा । हितशत्रु हानि कर सकते हैं । नए कार्य की आरंभ नही करें ।
वृषभ :~ आज आप परिवार के साथ सामाजिक समारोहों में बाहर घूमने या पर्यटन पर जाएँगे । तन - मन मे प्रसन्नता होगी । सार्वजनिक व्यश और कीर्ति मिलेगी । व्यापार का विकास कर सकेंगे । भागीदारी से लाभ होगा ।
मिथुन :~ आपके अधूरे कार्यों की पूर्णता के लिए आज के दिन शुभ है । परिवार में आनंद और उल्लास होगा । स्वास्थ्य अच्छा रहेगा । कार्यों में यश और कीर्ति मिलेगी । लोगों से बातचीत के समय क्रोध पर कंट्रोल रखें और वाणी संयमित रखने से मनमुटाव टल सकता है ।
कर्क :~ आप स्वस्थ चित्त से दिन व्यतीत करे , क्योंकि आज का दिन शारीरिक और मानसिक रूप से उद्वेगपूर्ण रहेगा । पेट - दर्द हो सकता है । आकस्मिक खर्च हो सकता है । प्रेमीजनों के बीच वाद - विवाद से खटपट होगी ।
सिंह :~ आज आपको मानसिक अस्वस्थता रहेगी , परिवारिक मनमुटाव होगा । माताजी से अनबन होगी या स्वास्थ्य खराब हो सकता है । जमीन , मकान तथा वाहन की खरीदारी या उसके दस्तावेज करने के लिए अनुकूल समय नहीं है । नकारात्मक विचारों से हताशा होगी ।
कन्या :~ आज आपके भावनात्मक सम्बंध बनेंगे । भाई - बहनों से मेल जोल रहेगा । मित्रों और स्नेहीजनों से मुलाकात होगी । गूढ़ रहस्यमय विद्याओं के प्रति आकर्षण होगा और उसमें सिद्धि मिलेगी । विरोधियों और प्रतिस्पर्धियों का डटकर सामना करेंगे ।
तुला :~ आज आपकी मानसिक वृत्ति नकारात्मक रहेगी । क्रोधावेश में वाणी पर संयम खोने से पारिवारिक विवाद होंगे । अनावश्यक खर्च होगा । स्वास्थ्य खराब होगा । मन में ग्लानि रहेगी ।
वृश्चिक :~ आपका आज का दिन शुभ होगा । शारीरिक और मानसिक प्रसन्नता रहेगी । पारिवार के साथ खुशी से समय व्यतीत होगा । प्रियजन की मुलाकात में सफलता मिलेगी । धन लाभ और प्रवास का योग है ।
धनु :~ आपका आज क्रोध के कारण पारिवारिक सदस्यों तथा अन्य लोगों से सम्बंध बिगड़ेंगे । वाणी और व्यवहार झगड़े का कारण बन सकते हैं । दुर्घटना से बचें । स्वास्थ्य मे खर्च होगा । अदालती कामकाज सावधानीपूर्वक करे । व्यर्थ के कार्यों में शक्ति खर्च होगी ।
मकर :~ आपका आज का दिन हर क्षेत्र में लाभदायक है । स्नेहीजनों और मित्रों से मिलना होगा । प्रिय व्यक्तियों की मुलाकात रोमांचक बनेगी । व्यापारियों को व्यापार - धंधे में और नौकरीवालों को नौकरी में आय वृद्धि होगी ।
कुंभ :~ आज आपके हर कार्य सरलतापूर्वक होंगे और सफलता भी मिलेगी । नौकरी - धंधा मे अनुकूल परिस्थिति होगी । सरकारी कार्य निर्विघ्न होंगे । उच्च पदाधिकारियों का व्यवहार सहयोगात्मक रहेगा । स्वास्थ्य अच्छा रहेगा । मानसिक स्फूर्ति होगी ।
मीन :~ आप का आज के दिन की शुरुआत भय और उद्विग्नता से होगा । शरीर में सुस्ती और थकान होगी । कोई भी कार्य पूरा न होने पर हताशा होगी । भाग्य साथ नही देगा । अधिकारीवर्ग से संभलकर कार्य करे ।
( डाँ. अशोक शास्त्री )
।। शुभम् भवतु ।। जय सियाराम ।।
।। जय श्री कृष्ण ।। जय गुरुदेव ।।
Post A Comment: