।। *सुप्रभातम्* ।।
।। *संस्था जय हो* ।।
।। *दैनिक राशि - फल* ।।
आज दिनांक 12 मई 2021 बुधवार संवत् 2078 मास वैशाख कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तिथि मध्य रात्रि पश्चात् 03:07 बजे तक रहेगी पश्चात् द्वितीया तिथि लगेगी । आज सूर्योदय प्रातःकाल 05:51 बजे एवं सूर्यास्त सायं 06:55 बजे होगा । कृतिका नक्षत्र मध्य रात्रि पश्चात् 02:40 बजे तक रहेगा पश्चात् रोहिणी नक्षत्र आरंभ होगा । आज का चंद्रमा मेष राशि मे प्रातःकाल 06:18 बजे तक भ्रमण करते हुए वृषभ राशि मे प्रवेश करेंगे । आज का राहुकाल दोपहर 12:26 से 02:04 बजे तक रहेगा । दिशाशूल उत्तर दिशा मे रहेगा यदि आवश्यक हो तो तिल का सेवन कर यात्रा आरंभ करे ।। जय हो ।।
*ज्योतिषाचार्य*
डाँ. पं. अशोक नारायण शास्त्री
श्रीमंगलप्रद् ज्योतिष कार्यालय
245 , एम. जी. रोड ( आनंद चौपाटी ) धार , एम. पी.
मो. नं. 9425491351
*आज का राशिफल*
मेष :~ आज आप दिन के प्रारंभ में नए कार्य का आरंभ करने के लिए उत्साहित रहेंगे । शरीर और मन की स्वस्थता भी उत्साह बढाएगी । खान - पान में ध्यान रखे । आर्थिक लेन - देन में ध्यान रखे । मन की उदासीनता नकारात्मकता नही हो इसका ध्यान रखे । मध्यम फलदायी रहेगा ।
वृषभ :~ आज आप परिवार के साथ आवश्यक विचार - विमर्श करेंगे । घर की साज - सजावट में और अन्य विषयों में परिवर्तन मे रुचि बढेगी । माता से सम्बंध अच्छे रहेंगे । कार्यालय में उच्च अधिकारियों के साथ सम्बंध में सुधार आएगा । संतानों से लाभ हो सकता है ।
मिथुन :~ आज पारिवारिक और व्यावसाय में आपका दिन बहुत अच्छे से बीतेगा , दोनों स्थलों में चर्चा के बाद निर्णायक स्थिति पर पहुंच सकते है । कार्यभार से स्वास्थ्य में कुछ ढीलापन रहेगा , परंतु मध्याहन के बाद स्वास्थ्य में सुधार होगा । सामाजिक कार्यों योगदान देंगे ।
कर्क :~ आज आपका व्यवहार न्यायपूर्ण रहेगा । निर्धारित कार्य को करने की प्रेरणा मिलेगी । स्वास्थ्य का ध्यान रखे । क्रोध अधिक होगा । व्यावसाय में उपरी अधिकारीगण के साथ आवश्यक चर्चा होगी । घर की साज - सजावट में कुछ परिवर्तन की इच्छा होगी ।
सिंह :~ आपको आज शारीरिक और मानसिक अस्वस्थता और व्यग्रता रहेगी । अधिक क्रोध से मनमुटाव होगा । परंतु मध्याहन के बाद शारीरिक और मानसिक स्थिति सुधारेगी । परिवार में आनंद का वातावरण होगा । व्यापार मे अधिकारियों से आवश्यक चर्चा होगी ।
कन्या :~ आज आप प्रेम और धिक्कार की राग - द्वेष जैसी भावनाओं को छोड़कर समतापूर्वक व्यवहार करे । आध्यात्मिक में सिद्धियाँ प्राप्त हो सकती है । परंतु स्वास्थ्य में शिथिलता और व्यग्रता होगी । क्रोध अधिक रहेगा , जिससे कार्य बिगडे़ नहीं इसका ध्यान रखे । व्यवसाय मे किसी का दिल ना दुःखे इसका ध्यान रखे ।
तुला :~ आज आपके विचारों में उग्रता और अधिकारत्व की भावना रहेंगी । आर्थिक लाभ है । परंतु मध्याहन के बाद संध्या के समय अनर्थ न हो जाए इसलिए वाणी पर संयम रखे । हितशत्रुओं से सावधान रहे । नए कार्य का प्रारंभ न करे ।
वृश्चिक :~ आज आपके बौद्धिक कार्यों के लिए तथा जनसंपर्क के लिए और लोगों से मुलाकात के लिए अच्छा दिन है । धन - सम्बंधित आयोजन हेतु शुभ समय है । खान - पान का आनंद लेंगे । वैचारिक आवेग पर अंकुश में रखे । पारिवारिक आनंद रहेगा ।
धनु :~ आज आप शारीरिक तथा मानसिक स्वास्थ्य का ध्यान रखे । अधिक श्रम के बाद सफलता न मिले तो निराश न हो । मध्याहन के बाद समय अनुकूल होगा । शरीर में स्फूर्ति का संचार होगा । आर्थिक लाभ होगा । व्यावसायिक आयोजन अच्छी तरह से कर सकेंगे ।
मकर :~ आज आप कुछ अधिक संवेदनशील रहेंगे । भावना को ठेस पहुँच सकती है । वाहन चलाते समय ध्यान रखे । आपत्तिकर विचार , व्यवहार और आयोजन से दूर रहे । किसी भी कार्य में शीध्र निर्णय ले । परिवारिक मनमुटाव ना बढे़ इसका ध्यान रखे । कार्य सफलता के लिए अधिक परिश्रम करना पडेगा ।
कुंभ :~ आज आपके लिए नए कार्य का प्रारंभ करने के लिए समय अनुकुल है । परंतु मध्याहन के बाद मानसिक व्यग्रता रहेगी । संपत्ति विषयक दस्तावेज के लिए समय ठीक नहीं है । विद्यार्थियों का समय मध्यम है । माता के स्वास्थ्य की चिंता रहेगी ।
मीन :~ आज आप स्वार्थी व्यवहार छोड़कर अन्य विषय में विचार करे । घर , परिवार तथा व्यावसाय में समाधानकारी व्यवहार रखने से वातावरण पक्ष में रह सकता है । वाणी पर संयम से विवाद तथा मनदुःख को टाल सकेंगे । दुविधापूर्ण मानसिकता मे निर्णय न ले । ( डाँ. अशोक शास्त्री )
।। शुभम् भवतु ।। जय सियाराम ।।
।। जय श्री कृष्ण ।। जय गुरुदेव ।।
Post A Comment: