।। *सुप्रभातम्* ।।
।। *संस्था जय हो* ।।
।। *दैनिक राशि - फल* ।।
आज दिनांक 24 मई 2021 सोमवार संवत् 2078 मास वैशाख शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि मध्य रात्रि 12:12 बजे तक रहेगी पश्चात् चतुर्दशी तिथि लगेगी। आज सूर्योदय प्रातःकाल 05:40 बजे एवं सूर्यास्त सायं 07:00 बजे होगा । चित्रा नक्षत्र प्रातः 09:49 बजे तक रहेगा पश्चात् स्वाती नक्षत्र आरंभ होगा । आज का चंद्रमा तुला राशि मे दिनरात भ्रमण करते रहेंगे । आज का राहुकाल प्रातः 07:14 से 08:54 बजे तक रहेगा । अभिजीत मुहूर्त दोपहर 11:49 से 12:51 बजे तक रहेगा । दिशाशूल पूर्व दिशा मे रहेगा यदि आवश्यक हो तो दर्पण देख कर यात्रा आरंभ करे ।। जय हो ।।
*--: विशेष :--*
आज सोम प्रदोष व्रत
*ज्योतिषाचार्य*
डाँ. पं. अशोक नारायण शास्त्री
श्रीमंगलप्रद् ज्योतिष कार्यालय
245 , एम. जी. रोड ( आनंद चौपाटी ) धार , एम. पी.
मो. नं. 9425491351
*आज का राशिफल*
मेष :~ आज आप सामाजिक तथा सार्वजनिक क्षेत्र में लोगों की प्रशंसा प्राप्त कर सकेंगे । लक्ष्मीजी की कृपा रहेगी । विचारों में उग्रता और आधिपत्य की भावना बढ़ेगी । बौद्धिक चर्चा में भाग लेंगे । समाधानकारी व्यवहार अपनाए । व्यापारियों के लिए समय लाभदायक है ।
वृषभ :~ आज शारीरिक मानसिक स्वस्थता से आप कार्य निर्धारित रूप से पूरा कर सकेंगे । बीमार व्यक्ति के स्वास्थ्य में सुधार होगा । कार्य स्थल पर सहकर्मियों का सहयोग मिलेगा । रुके कार्य आज पूरे होंगे ।
मिथुन :~ आपके लिए आज नए कार्यों को करने के लिए अनुकूल दिन नहीं है । जीवनसाथी और संतान के स्वास्थ्य का ध्यान रखे । चर्चा , वाद - विवाद के समय मानहानि न हो , इसका ध्यान रखें । स्त्री मित्रों पर खर्च होगा । शारीरिक और मानसिक अस्वस्थता से उत्साह में कमी आएगी । विद्यार्थियों के लिए समय अच्छा है ।
कर्क :~ आपमें आज आनंद और स्फूर्ति का अभाव रहेगा । मन खिन्न रहेगा । छाती में दर्द या अन्य कारण से तकलीफ होगी । अनिद्रा सताएगी । सार्वजनिक स्वाभिमान भंग न हो , इसका ध्यान रखें । खर्च होगा । जलाशय से दूर रहे ।
सिंह :~ आज आपको ताजगी और चित्त से प्रसन्नचित्त रहेंगे । दोस्तों के साथ अधिक घनिष्ठता रहेगी । आर्थिक लाभ मिलेगा । प्रिय व्यक्ति की मुलाकात से आनंदित रहेंगे । भाग्यवृद्धि का योग है । नए कार्य या योजना के लिए अनुकूल है । संगीतकथा के प्रति रुचि रहेगी ।
कन्या :~ आज आप परिवार में सुख - शांति और परिवार के साथ आनंद दिन को आनंदित बनाएँगे । मधुरवाणी का जादू अन्य लोगों को प्रभावित करेगा । मिष्ठान्न के साथ मनपसंद भोजन मिलेगा । आयात - निर्यात के व्यापार में अच्छी सफलता मिलेगी । परंतु वादविवाद की चर्चा में उग्र व्यवहार न रखे ।
तुला :~ आज आपकी रचनात्मक शक्तियाँ प्रकट होंगी । सृजनात्मक प्रवृत्तियाँ रहेगी । वैचारिक दृढ़ता से कार्य सफल होंगे । अलंकार , वस्त्र , मौजशौक के साधन तथा मनोरंजन मे खर्च करेंगे । आत्मविश्वास बढ़ेगा । जीवनसाथी तथा प्रिय व्यक्ति का सानिध्य , रोमांचक और आनंददायक रहेगा ।
वृश्चिक :~ आज आप आमोद - प्रमोद तथा मनोरंजन मे खर्च करेंगे । मानसिक चिंता और शारीरिक तकलीफों से परेशान होंगे । असंयमित वाणी या व्यवहार से झगड़े हो सकते है । कुटुंबीजनों और स्नेहियों से अनबन रहेगी ।
धनु :~ आज का दिन आपके लिए लाभदायक होगा । गृहस्थजीवन में सुख - शांति रहेगी । प्रिय व्यक्ति से मिलन यादगार रहेगा । प्रेम का आनंद ले सकेंगे । आय के स्रोत बढ़ेंगे । उच्च पदाधिकारी और बुजुर्गों की कृपादृष्टि रहेगी । उत्तम भोजन से संतुष्ट होंगे ।
मकर :~ आज आपको व्यापार में लाभ हो सकता हैं । वसूली , प्रवास , आय आदि के लिए शुभ है । सरकारी कार्यों में सफलता मिलेगी या नौकरी में उच्च पदाधिकारियों द्वारा काम की प्रशंसा होगी । पदोन्नति संभावित है । पिता से लाभ होगा । संतानों की पढ़ाई से संतोष होगा । प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी ।
कुंभ :~ आज आपको बेचैनी , थकान और ऊबन रहेगी , परंतु मानसिक स्वस्थता रहेगी । शारीरिक स्फूर्ति का अभाव रहेगा । जिससे काम का उत्साह नहीं रहेगा । आफिस तथा काम - काज मे पदाधिकारियों की नाराजगी रह सकती है । विदेश से समाचार मिलेंगे ।
मीन :~ द, आज आप स्वास्थ्य पर खर्च करने पड़ेंगे । अचानक खर्च होगा । कामकाज में भी थोड़ी प्रतिकूलता रहेगी । पारिवारिक मनमुटाव हो सकता है , इसलिए संभलकर बोलें । आकस्मिक लाभ से तकलीफें दूर होगी । आध्यात्मिकता और देशभक्ति मन को आनंदित करेगा ।
( डाँ. अशोक शास्त्री )
।। शुभम् भवतु ।। जय सियाराम ।।
।। जय श्री कृष्ण ।। जय गुरुदेव ।।
Post A Comment: