।। *सुप्रभातम्* ।।
।। *संस्था जय हो* ।।
।। *दैनिक राशि - फल* ।।
आज दिनांक 25 मई 2021 मंगलवार संवत् 2078 मास वैशाख शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि रात्रि 08:30 बजे तक रहेगी पश्चात् पूर्णिमा तिथि लगेगी । आज सूर्योदय प्रातःकाल 05:46 बजे एवं सूर्यास्त सायं 07:01 बजे होगा । स्वाती नक्षत्र प्रातः 07:06 बजे तक रहेगा पश्चात् विशाखा नक्षत्र आरंभ होगा । आज का चंद्रमा तुला राशि मे रात्रि 10:55 बजे तक भ्रमण करते हुए वृश्चिक राशि मे प्रवेश करेंगे । आज का राहुकाल दोपहर 03:39 से 05:19 बजे तक रहेगा । अभिजीत मुहूर्त दोपहर 11:54 से 12:48 बजे तक रहेगा । दिशाशूल उत्तर दिशा मे रहेगा यदि आवश्यक हो तो गुड का सेवन कर यात्रा आरंभ करे ।। जय हो ।।
*--: विशेष :--*
आज भद्रा रात्रि 08:30 बजे से , सूर्य रोहिणी नक्षत्र मे प्रातः 08:47 से , श्री नरसिंह जयंती व नौ तपा प्रारंभ , छिन्नमस्ता जयंती , श्री आद्यशंकराचार्य कैलाशगमन ।।
*ज्योतिषाचार्य*
डाँ. पं. अशोक नारायण शास्त्री
श्रीमंगलप्रद् ज्योतिष कार्यालय
245 , एम. जी. रोड ( आनंद चौपाटी ) धार , एम. पी.
मो. नं. 9425491351
*आज का राशिफल*
मेष :~ आज आपको दिन भर मानसिक स्वस्थता रहेंगी । पारिवारिक जीवन सुखी रहेगा , साथ में प्रवास और सुरुचिपूर्ण भोजन का भी योग है । कोई खोई वस्तु मिल सकती है । फिर भी विचारों और आवेश को अंकुश रखे । विदेशी व्यापार से जुडे़ हुए लोगों को सफलता और लाभ मिलेगा ।
वृषभ :~ आपका आज का दिन आनन्दित रहेगा । अपने कार्य में व्यवस्थित आगे बढा पाएंगे और योजना से कार्य भी कर पाएंगे । अपूर्ण कार्यो को सफलतापूर्वक कर पाएंगे । कार्यालय में सहकर्मियों का सहयोग मिलेगा । मानसिकरुप से आनंदित रहेंगे । स्वास्थ्य अच्छा रहेगा ।
मिथुन :~ आज आप चिंतित रहेंगे जिससे मन में उद्वेग रहेगा । पेट में अजीर्णता से स्वास्थ्य नरम - गरम रहेगा । खर्च कुछ अधिक रहेगा । फिर भी विद्यार्थियों के लिए समय अनुकूल है । संभव हो तो वाद - विवाद टाले , जिससे कि किसी के साथ मनमुटाव न हो । अपमान अथवा मानभंग से संभले ।
कर्क :~ आज आप संभलकर चले । शारीरिक स्फूर्ति और मानसिक प्रसन्नता के लिए कष्ट होगा । छाती में पीडा अथवा अन्य विकार से कष्ट होगा । घर में सदस्यों के साथ उग्र चर्चा या वाद - विवाद से मन में दुख होगा । अधिक खर्च होगा । अनिद्रा सताएगी ।
सिंह :~ आज कार्य सफलता और प्रतिस्पर्धियों पर विजय मिलने से प्रसन्नता रहेगी । भाई - बहनों से संबंधो में मीठास रहेगी । आरोग्य भी अच्छा रहेगा । आर्थिक लाभ होगा । मानसिक प्रसन्न रहेंगे । भाग्यवृद्धि के संकेत है । नए कार्य प्रारंभ करने के लिए दिन शुभ है ।
कन्या :~ आज आपमे सकारात्मकता रहेगी । पारिवारिक वातावरण भी अच्छा रहेगा , फिर भी वाणी पर संयम से वाद - विवाद की संभावना कम हो जाएगी । आर्थिक कार्य भी सुख पूर्वक होंगे । नकारात्मक विचारो से दूर रहे । मित्रो और स्नेहीजनों से भेंट होगी ।
तुला :~ आज आपके प्रत्येक कार्य आत्मविश्वास से करेंगे । आर्थिक योजनाएं भी सरलता से बना सकेगें । शारीरिक तथा मानसिक प्रसन्नता होगी । वस्त्राभूषण और आनंद - प्रमोद मे खर्च होगा । वैचारिक दृढता रहेगी । सृजनात्मक प्रवृत्तियों में मन लगेगा ।
वृश्चिक :~ आज आपको स्वास्थ्य की शिकायत रहेगी । मन चिंतित रहेगा । दुर्घटना से बचे । कुटुंबीजनों और सगे - सम्बंधियों से गलतफहमी या अनबन होगा । कोर्ट - कचहरी के कार्यों में सावधानी रखें । हर विषय में संयमित व्यवहार अनर्थ होने से बचा लेंगे ।
धनु :~ आज आपको आर्थिक लाभ और सामाजिक प्रतिष्ठा मिलने से पारिवारिक सुख - संतोष होगा । आय वृद्धि के साथ व्यापार में लाभ होगा । मनपसंद के साथ सुखद क्षण बितेगा । पत्नी तथा पुत्र से लाभ हो सकता है ।
मकर :~ व्यवसाय में धन , मान तथा प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी । व्यापार मे भागदौड़ और वसूली हेतु प्रवास से लाभ की संभावना है । उच्च पदाधिकारी खुश होने से पदोन्नति की संभावना है । सरकार , मित्र तथा सम्बंधियों से लाभ होंगे । गृहस्थ जीवन में आनंद होगा । संतान की प्रगति संतोष होगा ।
कुंभ :~ आज आप शारीरिक अस्वस्थ रहने पर भी मानसिक स्वस्थता बनाए रखें । काम मे उत्साह नही रहेगा । नौकरी में उच्च पदाधिकारियों से संभलकर रहे । संतान की चिंता रहेगी । प्रतिस्पर्धियों से बहस नही करे । विदेश से समाचार मिलेंगे ।
मीन :~ आज आपको आकस्मिक धनलाभ का योग हैं। मानसिक तथा शारीरिक श्रम से स्वास्थ्य खराब हो सकता है । सर्दी , सांस की तकलीफ , खाँसी औऱ पेट दर्द जोर से परेशान रहेंगे । खर्च में वृद्धि होगी । जलाशय से दूर रहे । विरासत सम्बंधी लाभ होंगे ।
( डाँ. अशोक शास्त्री )
।। शुभम् भवतु ।। जय सियाराम ।।
।। जय श्री कृष्ण ।। जय गुरुदेव ।।
Post A Comment: