धार ~भोज जागरूक महिला मंडल द्वारा सड़क पर भटकते प्यासे पशुओं के लिए रखी जाएंगी पानी की टंकियां~~
पवन वीर राजोद 9993688124~~
सामाजिक संस्था भोज जागरूक महिला मंडल सोसायटी द्वारा कोरोना महामारी के इस दौर में जहां एक ओर संस्था द्वारा मास्क , सैनिटाइजर , वस्त्र , राशन , होम्योपैथिक दवाई , काढ़ा नि:शुल्क वितरित कर जनता की नि:स्वार्थ भाव से सेवा की जा रही है वहीं दूसरी ओर संस्था द्वारा इस भीषण गर्मी में जानवरों के लिए पीने के पानी की टंकी रखकर बहुत ही पुण्य का काम किया जा रहा है। भीषण गर्मी में लावारिस जानवरों को इससे राहत मिलेगी।
ये टंकियां शहर में उन स्थानों पर रखी जाएंगी जहाँ इनकी देखभाल हो सके व नियमित रूप से साफ पानी भरा जा सके । सुधीर मोदी , अशोक जैन ने टंकियों का पूजन किया।
संतोष महाजन तथा आशीष गोयल ने अपनी माताजी की स्मृति में इस पुनीत कार्य में सहयोग प्रदान किया।
गुरूवंत कौर , श्रीकांत द्विवेदी , महेश शर्मा , विजयारानी सोलंकी , जीत कौर , मोना गर्ग , भूपेंद्र सोनी , कैलाश डेकाटे , जगदीश शर्मा , कल्पना शर्मा , ओमप्रकाश सोलंकी व मीना अग्रवाल का सराहनीय योगदान रहा।
Home
धार
धार ~भोज जागरूक महिला मंडल द्वारा सड़क पर भटकते प्यासे पशुओं के लिए रखी जाएंगी पानी की टंकियां~~
पवन वीर राजोद 9993688124~~
Post A Comment: