धार~मिलेगी मोबाइल वैक्सीन वैन की सौगात~~
धार ( डाँ. अशोक शास्त्री )
प्रदेश के औद्योगिक नीति और निवेश संवर्धन एवं जिले के कोविड प्रभारी मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव 4 जून को मोबाइल वैक्सीन वैन का लोकार्पण करेंगे। वैक्सीन वैन के आने से जिले के दूरदराज के ग्रामीण इलाकों, सड़क के किनारे के ढाबों आदि क्षेत्र को वैक्सीन के लिए कवर किया जा सकेगा। सोमवार को कलेक्टर आलोक कुमार सिंह, सीएमएचओ डॉ जितेंद्र चैधरी, सिविल सर्जन डॉ अनसूया गवली ने वैन का अवलोकन कर उसकी उपयोगिता को समझा। कंपनी के प्रतिनिधि ने बताया कि वैन में माइनस 20 डिग्री तक सेंटीग्रेड तक टेंपरेचर मेंटेन हो जाता है। इससे वैक्सीन लाने ले जाने में आवश्यक कोल्ड चेन बरकरार रहती है।
Post A Comment: