नसरुल्लागंज~ब्राह्मण समाज द्वारा मनाया गया अक्षय तृतीया एवं भगवान परशुरामजी जन्मोत्सव~~
नसरुल्लागंज जिला सीहोर ब्यूरो आनंद अग्रवाल की रिपोर्ट~~
आज नसरुल्लागंज में ब्राह्मण समाज द्वारा अक्षय तृतीया पर्व एवं महर्षि जमदग्नि जी के पुत्र एवं भगवान विष्णु के छठे अवतार भगवान परशुरामजी का जन्मोत्सव बड़ा उत्साह पूर्वक मनाया गया। जिसमे नगर एवं ग्रामीण के सभी विप्रों ने अपनी पूर्व से तय कार्यक्रम अनुशार समाज के वरिष्ठों एवं युवाओं द्वारा घर पर रहकर ही भगवान परशुरामजी की आरती व पूजन किया गया।साथ ही वर्चुअल मीटिंग द्वारा इस महामारी में दिवंगत ब्राह्मणों को श्रद्धांजलि सुमन अर्पित किए गए। ब्राह्मण समाज द्वारा प्रत्येक परिवार में शाम को 5-5 दीपक लगाएं गए।एवं इस महामारी को जल्द ही समाप्त करने हेतु प्रार्थना की गई। साथ ही सबको कोरोना गाइडलाइन पालन करने का आग्रह किया।
Home
सीहोर
नसरुल्लागंज~ब्राह्मण समाज द्वारा मनाया गया अक्षय तृतीया एवं भगवान परशुरामजी जन्मोत्सव~~
नसरुल्लागंज जिला सीहोर ब्यूरो आनंद अग्रवाल की रिपोर्ट~~
Post A Comment: