खिलेडी/दसई~~2 जुन को दसई चोकी पर क्राइसिस कमेटी की बैठक संपन्न~~
जगदीश चौधरी खिलेडी 6261395702~~
2 जुन को स्थानीय पुलिस चौकी पर नायब तहसीलदार हेमलता डिंडोर व चौकी प्रभारी प्रशांत पाल की उपस्थिति में क्राइसिस मैनेजमेंट समिति की बैठक संपन्न हुई बैठक में नायब तहसीलदार ने उपस्थित समिति सदस्यों तथा नगर के व्यापारी को बताया कि शासन की गाइड लाइन के अनुसार कोविड-19 के निर्देशों का अनलॉक की स्थिति में भी पालन करना अनिवार्य है।
जिसमें मुख्य रूप से सुबह 6 से शाम 6 बजे तक अनलॉक की स्थिति में दुकाने खुलने तक व्यापारी जिसमें होटल और किराने की दुकानों पर ज्यादा भीड़ ना करते हुए कार्य किया जाए समय पर ही दुकान खोले और समय से बंद कर दें दुकान पर या गांव में आने जाने वाले लोगों को मास्क का उपयोग अनिवार्य किया गया है दुकान के अंदर सैनिटाइजर एवं दुकान के बाहर गोले बना दिए जा जाए ताकि सोशल डिस्टेंस बना रहे।
व्यापारियों को सबसे पहले कैंप लगाकर टीकाकरण हो जाए इसका प्रयास हम जल्द करेंगे यदि कोई व्यापारी बिना मास्क पहने ग्राहक को सामान देता है तो कानूनी सख्त कार्रवाई होगी नियमों का उल्लंघन करने पर दुकान को भी सील किया जा सकता है नागरिकों को भी समझाइश दी जाए संक्रमण रोकने में मदद करें एवं सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क का उपयोग जरूर करें रविवार को पूर्ण रूप से लॉकडाउन रहेगा हाट बाजार भी पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा मृत्यु होने पर अग्नि संस्कार में 10 लोगों को सम्मिलित होने की अनुमति रहेगी शादी समारोह में दोनों पक्षों से 20 लोग से ज्यादा एकत्रित नहीं हो सकेंगे सभी नागरिकों को कोरोनावायरस से बचाव के लिए लोगों को मास्क पहनकर रहना अनिवार्य रहेगा।यदि कोई दुकानदार नियमों का उल्लंघन करता है तो सख्त कार्यवाही करने का निर्णय भी लिया गया हैं।
उक्त बैठक में क्राइसिस मैनेजमेंट समिति के सचिव राकेश भाटी ,देवेंद्र बम , रामकरण पटेल, नारायण मुकाती,नरेंद्र पंवार, कनीराम परमार ओम प्रकाश होटल पत्रकार अमृतलाल मारू,जगदीश पटेल, जितेंद्र जैन प्रतिक राठौर सहीत नगर के व्यापारीगण राकेश नाहर पारसमल पावेचा वीजय नाहर गोकुल चोधरी गप्पू सेठ उपस्थित थे।
सर्वसम्मति से गाइडलाइन का पालन करने की सहमति प्रदान की गई।
Home
धार
खिलेडी/दसई~~2 जुन को दसई चोकी पर क्राइसिस कमेटी की बैठक संपन्न~~
जगदीश चौधरी खिलेडी 6261395702~~
Post A Comment: