।। *सुप्रभातम्* ।।
।। *संस्था जय हो* ।।
।। *दैनिक राशि - फल* ।।
आज दिनांक 29 जून 2021 मंगलवार संवत् 2078 मास आषाढ कृष्ण पक्ष की पंचमी तिथि दोपहर 01:31 बजे तक रहेगी पश्चात् षष्ठी तिथि लगेगी । आज सूर्योदय प्रातःकाल 05:48 बजे एवं सूर्यास्त सायं 07:11 बजे होगा । शततारा नक्षत्र मध्य रात्रि 12:59 बजे तक रहेगा पश्चात् पूर्वा भाद्रपदा नक्षत्र आरंभ होगा । आज का चंद्रमा कुंभ राशि मे दिनरात भ्रमण करते रहेंगे । आज का राहुकाल दोपहर 03:53 से 05:34 बजे तक रहेगा । अभिजीत मुहूर्त दोपहर 12:05 से 12:58 बजे तक रहेगा । दिशाशूल उत्तर दिशा मे रहेगा यदि आवश्यक हो तो गुड का सेवन कर यात्रा आरंभ करे ।। जय हो ।।
*ज्योतिषाचार्य*
डाँ. पं. अशोक नारायण शास्त्री
श्रीमंगलप्रद् ज्योतिष कार्यालय
245 , एम. जी. रोड ( आनंद चौपाटी ) धार , एम. पी.
मो. नं. 9425491351
*आज का राशिफल*
मेष :~ आपका आज दिन शुभ रहेगा । आप स्नेहीजनों , आत्मजनों एवं मित्रों के साथ सामाजिक कार्यों में व्यस्त रहेंगे । मित्रों से लाभ होगा एवं उनके पीछे खर्च भी होगा । बड़े - बुजुर्गों तथा स्नेहीजनों का संपर्क होगा और उनके साथ व्यवहार भी बढ़ेगा । किसी रमणीय स्थल की सैर का सौभाग्य प्राप्त होगा । आकस्मिक लाभ है एवं संतान से लाभ होगा ।
वृषभ :~ आज आपका दिन अच्छा बितेगा । नए कार्यों का आयोजन कर पाएँगे । नौकरी वालों एवं व्यावसायिकों के लिए अच्छा है । नौकरी - पेशा लोगों पर उच्चाधिकारियों की कृपादृष्टि रहेगी । अपूर्ण कार्य पूर्ण हो सकते है । पदोन्नति से आर्थिक लाभ हो सकता है । उपहारों एवं मान - सम्मान से मन प्रसन्न रहेगा ।
मिथुन :~ आप आज मानसिक दुविधाओं और उलझनों मे रहेंगे । शारीरिक अशक्त होने और आलस्य के कारण कार्य में उत्साह नहीं रहेगा । पेट दर्द से परेशानी होगी । अपव्यय होगा । व्यवसाय में बाधाएँ आएँगी । सहकर्मियों का सहयोग नहीं मिलेगा । संतानों की चिंता रहेगी । राजकीय बाधाएँ परेशान करेंगी अतः आज किसी भी कार्य का प्रारंभ न करें और प्रतिस्पर्धियों के साथ किसी चर्चा में न उतरें ।
कर्क :~ आज आपका दिन प्रतिकूल रहेगा । नए कार्य का प्रारंभ ना करें व उपचार एवं शल्यचिकित्सा न करवाएँ । क्रोध से बचे । अनैतिक विचारों पर संयम रखे नही कार्य बिगड़ सकते हैं । सरकारी कार्यों में विघ्न आएँगे । परिवार में झगड़े - फसाद न हों इसका खास ध्यान रखें । मानसिक अस्वस्थता रहेगी ।
सिंह :~ आपका आज का दिन मध्यम फलदायक है । दांपत्यजीवन में खटपट होगी एवं व्यापार में भागीदारों से मनमुटाव हो सकता है अतः सावधान रहे । स्वास्थ्य अच्छा रहेगा पर जीवनसाथी के आरोग्य को लेकर मन चिंतातुर रहेगा । सामाजिक जीवन में सफलता मिलेगी ।
कन्या :~ आपके लिए आज का दिन शुभ है । घर में सुख - शांति का वातावरण रहेगा और मन भी प्रसन्न रहेगा । सुखप्रद प्रसंग बनेंगे । आरोग्य अच्छा रहेगा । बीमार व्यक्तियों के स्वास्थ्य में सुधार आएगा । आर्थिक लाभ होगा एवं यश भी मिलेगा । सहकर्मियों का सहयोग मिलेगा । मायके से अच्छे समाचार आ सकते हैं ।
तुला :~ आज आप का दिन सुखपूर्वक बीतेगा । बौद्धिक प्रवृत्तियों एवं चर्चाओं में दिन बीत सकता है । कल्पनाशक्ति एवं सृजनात्मकशक्ति का श्रेष्ठ उपयोग कर सकेंगे । संतान से शुभ समाचार मिलेंगे । प्रगति होगी और स्त्री मित्रों से सहयोग मिलेगा । शारीरिक स्फूर्ति एवं प्रफुल्लित रहेंगे पर अधिक विचार मन को विचलित कर सकते हैं ।
वृश्चिक :~ आप आज शांतिपूर्वक दिन व्यतीत करें , क्योंकि मन चिंताग्रस्त रहेगा एवं निजी सम्बंधियों से अनबन हो सकती हैं । स्वास्थ्य की चिंता के साथ धनहानि एवं यशहानि हो सकती है । स्त्रीयों एवं पानी से दूर रहे । दस्तावेजी कार्यवाहियों में खास ध्यान रखे ।
धनु :~ आज आप गूढ़रहस्यों और आध्यात्मिकता के रंगों में रंगे रहेंगे । बंधु - बाँधवों से व्यवहार अच्छा रहेगा । नए कार्यों के प्रारंभ के लिए समय अच्छा है । मित्रों एवं स्नेहीजनों से मुलाकात होगी । कार्य सफलता एवं प्रतिस्पर्धियों से विजय मिलेगी । छोटे प्रवास पर जा सकते हैं । भाग्यवृद्धि के साथ - साथ सामाजिक मान - सम्मान भी मिलेगा ।
मकर :~ आज आप शेयरमार्केट के सट्टों एवं व्यापार में पूँजी लगाएँगे । आकस्मिक लाभ होगा । पारिवारिक विवाद से गृहस्थ वातावरण बिगड़ सकता है । गृहिणियों को मानसिक असंतोष रहेगा । विद्यार्थियों को अधिक परिश्रम करना पड़ेगा । शारीरिक आरोग्य मध्यम रहेगा एवं आँखों में पीड़ा हो सकती है । साहसिक प्रवृत्तियों के लिए दिन अच्छा है ।
कुंभ :~ आज आप शारीरिक एवं मानसिक रूप से उत्साहित रहेंगे । आर्थिक रूप से दिन लाभदायक है । कुटुंबीजनों एवं मित्रों के साथ सैर - सपाटे पर जा सकते है । आध्यात्मिकता एवं चिंतनशक्ति अच्छी रहेगी । मित्रों एवं स्वजनों की तरफ से उपहार मिल सकते हैं । नकारात्मक विचारों को दूर रखें ।
मीन :~ आज आप अधिक मानसिक व्याकुल रहने से एकाग्रता की कमी रहेगी । धार्मिक कार्यों में खर्च हो सकता है । पूँजी निवेश में ध्यान रखे । स्वजनों से दूर रहें , क्योंकि उनसे मनमुटाव हो सकते हैं । किसी छोटे लाभ के पीछे बड़ी हानि न हो जाए इसका खास ध्यान रखें । कोर्ट - कचहरी के कार्यों मे सावधानी रखे । आध्यात्मिक कार्यों में ही दिन पूर्ण हो जाएगा । ( डाँ. अशोक शास्त्री )
।। शुभम् भवतु ।। जय सियाराम ।।
।। जय श्री कृष्ण ।। जय गुरुदेव ।।
Post A Comment: