बड़ी खट्टाली~कोरोना टीकाकरण महाअभियान में शिक्षक भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे है~~
बड़ी खट्टाली/ अलीराजपुर। कोरोना टीकाकरण का महा अभियान 21 जून से प्रारम्भ हुवा। 23 जून को भी जोबट विकासखंड के संकुल खट्टाली के अंतर्गत आनेवाले 5 गांवों बड़ी खट्टाली, छोटी खट्टाली, छोटी हीरापुर, बलदमूंग,एवं चमारबेगड़ा में टीकाकरण केंद्र बनाए गए । गांवों में पदस्थ शिक्षको की ड्यूटी,गांवों के नागरिकों को टिका हेतु प्रेरित करने व टीकाकरण केंद्र पर लाकर टिका लगवाने की जिम्मेदारी कलेक्टर व जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी महोदया के आदेश द्वारा दी गई है। जानकारी देते हुए शिक्षक शिवराज डावर ने बताया कि
प्रत्येक शिक्षको को प्रति दिन लोगो को टिका लगवाने की जिम्मेदारी दी गई। ग्राम में स्थानीय भाषा मे जनजागरूकता के साथ समझाइश देकर महिला-पुरुष वर्ग को नियत स्थान पर टीकाकरण हेतु जाने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है।
घर घर जाकर लोगो को टीकाकरण हेतु समझाने एवं टीकाकरण केंद्र पर पहुचाने का भी काम व्यवस्था अनुसार किया जा रहा है ।
बीआरसी कार्यालय जोबट में कंट्रोल रूम बनाया गया है जंहा पर कंट्रोल रूम प्रभारी को टीकाकरण प्रारम्भ समय प्रातः 10 बजे से प्रत्येक 2 -2 घंटे में रिपोर्ट शाम 5 बजे तक दी जा रही है। लोगो मे खासकर युवा वर्ग में टीकाकरण को लेकर भारी उत्साह देखा जा रहा है।
गांवों में शिक्षको के साथ साथ आंगनवाड़ी कार्यकताओं ,अन्य विभाग व समाजसेवी भी टीकाकरण हेतु लोगो को प्रेरित कर रहे है।
Post A Comment: