सीहोर~मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की विधानसभा नसरुल्लागंज तहसील के ग्राम चीच में पावर मेक रेत कंपनी के नाके पर आए दिन होते है लड़ाई झगड़े~~
और कई बार तो यहां गोलियां तक चल गई जिससे समस्त ग्रामवासी मन में भय और डर का माहौल बना रहता है लेकिन अब समस्त ग्राम वासियों ने इस नाके को हटाने के लिए आवाज उठाई है~~
नसरुल्लागंज से जिला सीहोर ब्यूरो आनंद अग्रवाल की रिपोर्ट~~
नसरुल्लागंज तहसील के ग्राम पंचायत चीच ने किया पावर मेक कंपनी के नाके को हटाने के लिए किया प्रस्ताव पास ग्राम पंचायत चीच में बना रेत का अवैध नाका जिससे आए दिन लड़ाई झगड़ा होते रहते हैं इस नाके पर कितनी बार तो गोलियां तक चल गई जिसके करण पूरे गांव मैं भय और डर का माहौल बना रहता है अभी- कुछ दिनों पहले भी पावर मैक कंपनी के व्यक्तियों ने ग्राम पंचायत के यात्री प्रतीक्षालय को एक डंफर वाले ने पूर्ण क्षतिग्रस्त कर दिया गया था उसको डंपर वाले को जी पावर मैक कंपनी वालों ने निकला का भगवा या गया था अब ग्राम पंचायत चीच के सरपंच एवं समस्त नागरिक ने नसरुल्लागंज तहसील जाकर पावर मेक कंपनी के नाके को हटाने के लिए अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन दीया एवं पावर मेक कंपनी को ग्राम पंचायत ने नोटिस जारी किया जिसमें कहा गया है रेत नका जल्द से जल्द हटा ले नहीं तो ग्राम पंचायत द्वारा पंचनामा बनाकर हटाने की कार्रवाई करी जाएगी इसमें जो भी जन हानि होगी उसका जिम्मेदार पावर मैक कंपनी की होगी
Home
सीहोर
सीहोर~मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की विधानसभा नसरुल्लागंज तहसील के ग्राम चीच में पावर मेक रेत कंपनी के नाके पर आए दिन होते है लड़ाई झगड़े~~
और कई बार तो यहां गोलियां तक चल गई जिससे समस्त ग्रामवासी मन में भय और डर का माहौल बना रहता है लेकिन अब समस्त ग्राम वासियों ने इस नाके को हटाने के लिए आवाज उठाई है~~
नसरुल्लागंज से जिला सीहोर ब्यूरो आनंद अग्रवाल की रिपोर्ट~~
Post A Comment: