बाकानेर~करोना महामारी और लॉकडाउन में जो लोग दिवंगत हुए उन सभी के घर पहुंचकर विधायक महोदय ने श्रद्धांजलि अर्पित की ~~
सैयद अखलाक अली बाकानेर ~~
नगर में विधायक महोदय डॉ हीरालाल अलावा द्वारा एक दिवसी दौरा कर नगर के सभी दिवंगत जो करो ना कॉल और लॉकडाउन में स्वर्गीय हो गए हैं जिन्होंने अपने अपनों को खोया है उन सब के घर जाकर डॉ हीरालाल अलावा ने श्रद्धांजलि अर्पित की और घर परिवार वालों को हौसला हिम्मत दी और कहा मैं सदैव आपके साथ हूं मेरे लायक कोई भी काम हो तो जरूर बताएं मैं हर संभव मदद करूंगा इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता जर्मन सिंह पंजाबी डॉक्टर ओम जोशी सलीम शाह युवक कांग्रेस धार महू लोकसभा पूर्व महासचिव मलखान सिंह पटेल ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष जवान सिंह चौहान कांग्रेस महामंत्री अशफाक बबलू राजेश पाटीदार इरफान दलवाल तसव्वर हुसैन मुस्लिम जमात सदर बशीर खान धवला भाई एनएसयूआई जिलाध्यक्ष अयाज खान ब्लॉक कांग्रेस उपाध्यक्ष जाकिर कुरेशी नगर कांग्रेस अध्यक्ष विश्व जीत सेन मैंहताभ वास्केल भागनिया पटेल काजी इकबाल अली हां जी सलमान बाबा आजाद खान उपस्थित रहे
Home
धार
बाकानेर~करोना महामारी और लॉकडाउन में जो लोग दिवंगत हुए उन सभी के घर पहुंचकर विधायक महोदय ने श्रद्धांजलि अर्पित की ~~
सैयद अखलाक अली बाकानेर ~~
Post A Comment: