धार~गर्भवती माताओं हेतु कोविड 19 टीकाकरण का शुभारंभ~~
धार ( डाँ. अशोक शास्त्री )
जिला भोज चिकित्सालय में शुक्रवार को गर्भवती माताओं को कोविड 19 का कोवैक्सीन टीका लगाना प्रारंभ किया गया। जिसमें मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ जितेन्द्र चौधरी के मार्गदर्शन में सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डॉ अनुसुईया गवली मेडम, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ सुधीर मोदी एवं समस्त स्वास्थ्य अधिकारीगण की उपस्थिति में शुभारंभ किया गया।
प्रथम टीका पूजा कुलदीय 9 माह की गर्भवती को कोविड 19 कोवैक्सीन टीका लगाकर कार्यक्रम प्रारंभ किया गया । इसके साथ अन्य गर्भवती माताओं द्वारा बड़े उत्साह के साथ टीकाकरण करवाया गया। जिले में यह पहला अवसर होगा। जिले में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं सिविल अस्पतालों में टीकाकरण किया गया। टीकाकरण करवाने के बाद सभी महिलाओं का स्वास्थ् परीक्षण और शासन के निर्देश अनुसार प्राटोकॉल का पूर्ण रूप से पालन करते हुए टीकाकरण कार्य संपन्न हुआ।
Post A Comment: