।। *सुप्रभातम्* ।।
।। *संस्था जय हो* ।।
।। *दैनिक राशि - फल* ।।
आज दिनांक 22 जुलाई 2021 गुरुवार संवत् 2078 मास आषाढ शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि दोपहर 01:36 बजे तक रहेगी पश्चात् चतुर्दशी तिथि लगेगी । आज सूर्योदय प्रातःकाल 05:57 बजे एवं सूर्यास्त सायं 07:08 बजे होगा । मूल नक्षत्र अपरान्ह 04:21 बजे तक रहेगा पश्चात् पूर्वा षाढा नक्षत्र आरंभ होगा । आज का चंद्रमा धन राशि मे दिनरात भ्रमण करते रहेंगे । आज का राहुकाल दोपहर 02:09 से 03:49 बजे तक रहेगा । अभिजीत मुहूर्त दोपहर 12:03 से 12:57 बजे तक रहेगा । दिशाशूल दक्षिण दिशा मे रहेगा यदि आवश्यक हो तो केसर का सेवन कर यात्रा आरंभ करे ।। जय हो ।।
*ज्योतिषाचार्य*
डाँ. पं. अशोक नारायण शास्त्री
श्रीमंगलप्रद् ज्योतिष कार्यालय
245 , एम. जी. रोड ( आनंद चौपाटी ) धार , एम. पी.
मो. नं. 9425491351
*आज का राशिफल*
मेष :~ आज आप का दिन मिश्र फलदायी है । अस्वस्थता एवं व्यग्रता रहेगी । शारीरिक थकान और आलस्य एवं मन अशांत होगा । थोड़े क्रोधित रहेंगे जिससे कार्य बिगड सकते हैं । व्यवहार में न्यायपूर्णता लाए । निर्धारित कार्य के लिए प्रयासरत रहें ।
वृषभ :~ आप आज कोई भी नए कार्य प्रारंभ न करें । स्वास्थ्य बिगड़ सकता है । खान - पान में विशेष ध्यान रखे । शारीरिक थकान और मानसिक व्याकुलता रहेगी । ऑफिस में अधिक कार्यभार से थकान होगी ।
मिथुन :~ आज आप का दिन आनंद - प्रमोद तथा भोग - विलास में बीतेगा । नए वस्त्रों की खरीदी होगी । भोजन में मीठा मिल सकता है । तंदुरस्ती अच्छी रहेगी , सामाजिक सम्मान और ख्याति मिलेगी । उत्तम वैवाहिक सुख की प्राप्ति होगी ।
कर्क :~ आज आप का दिन अच्छी तरह से बीतेगा । घर में शांति तथा आनंद का माहौल रहेगा । जो भी कार्य करेंगे उसमें यश मिलेगा । नौकरी वालों को लाभ होगा । सहकर्मियों से लाभ होगा । स्त्री मित्रों की भेंट से प्रसन्नता रहेगी । शत्रुओं पर विजय होगी ।
सिंह :~ आपका आज का दिन आनंद से बीतेगा । अधिक कल्पनाशील बनेंगे । साहित्य - सृजन के तहत काव्य रचना कि प्रेरणा मिलेगी । विद्यार्थियों को अभ्यास के लिए बहुत अच्छा है । मित्रो से मिलन होगा , स्त्री मित्रों से लाभ होगा । परोपकार का कार्य हो सकता है ।
कन्या :~ आज का दिन आपके लिए अच्छा नहीं है । शारीरिक तथा मानसिक अस्वस्थ्य रहेंगे । कई परेशानियों से मन व्याकुल रहेगा । स्फूर्ति का अभाव होगा । स्वजनों से अनबन रहेगी । जमीन , मकान के दस्तावेजों को संभालकर रखे । बाहर अपमान न हो इसका विशेष ध्यान रखे । धन नाहक खर्च होगा ।
तुला :~ आज आप का दिन शुभ फलदायक होगा । बंधुओं से अच्छे संबंध रहेंगे तथा उनके साथ परिवार की चर्चा होगी । धन लाभ होगा । विदेश से अच्छे समाचार आएँगे । व्यावहारिक प्रसंग से यात्रा कर सकते हैं । नए कार्यो के लिए शुभ दिन है । शारीरिक व मानसिक स्वस्थ्य रहेंगें । दिन भाग्यवृद्घि का है।
वृश्चिक :~ आपके लिए आज साधारण लाभ का दिन है । व्यर्थ खर्च पर रोक लगाए । परिवारिक झगडे न हों इसका विशेष ध्यान रखे । परिवार की गलतफहमी को दूर करे । शारीरिक परेशानी से मन में ग्लानि रहेगी । नकारात्मक विचार न रखें ।
धनु :~ आप आज धार्मिक प्रवास करेंगे । निर्धारित कार्यों को संपन्न कर सकेंगे । शारीरिक और मानसिक स्वस्थता अच्छी रहेगी , जिससे स्फूर्ति और प्रसन्नता रहेगी । परिवार में मांगलिक प्रसंग होंगे । स्वजनो की मुलाकात से प्रसन्नचित्त रहेंगे । सामाजिक मान - प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी ।
मकर :~ आज आप धार्मिक और आध्यात्मिक विषयो के कार्यों मे व्यस्तता रहेगी तथा उनके पीछे खर्च भी होगा । कोर्ट - कचहरी से संबंधित कार्य होंगे । व्यवसाय में विध्न होंगे । स्नेहीजनो की प्रतिष्ठा में हानि होगी ।अकस्मात और आपरेशन से बचे । परिश्रम के अनुसार फल प्राप्त न होने पर निराशा होगी ।
कुंभ :~ आपका आज का दिन लाभदायक है । व्यवसाय में लाभदायक है । मित्रों से भेंट होने से मन आनंदित रहेगा । उनके साथ प्रवास भी हो सकता है । कार्य शुभारंभ लाभदायी रहेगा । विवाह इच्छुक व्यक्तियों को विवाह से संबंधित आयोजन हो सकेगा ।
मीन :~ आपका आज का दिन बहुत शुभ फलदायक होगा । कार्यसफलता और उच्च पदाधिकारियों की कृपादृष्टि से प्रसन्नता रहेगी । व्यापार में वृद्धि तथा सफलता मिलेगी । पिता तथा बड़े - बुजुर्गों से लाभ होगा । लक्ष्मीदेवी की कृपादृष्टि रहेगी । सरकार से लाभ होगा । मान - सम्मान तथा पदोन्नति होगी । ( डाँ. अशोक शास्त्री )
।। शुभम् भवतु ।। जय सियाराम ।।
।। जय श्री कृष्ण ।। जय गुरुदेव ।।
Post A Comment: