खिलेडी~~खिलेड़ी में डेंगू को लेकर लगातार खबरों से स्वास्थ्य विभाग में खलबली~~
विभाग के कर्मचारियों ने दिखाई सक्रियता~~
जगदीश चौधरी खिलेडी 6261395702~~
ज्ञात हो कि प्रतिदिन डेंगु के मरीज एक महीने से बदनावर जनपद की खिलेड़ी पंचायत में तेजी से बढ़ रहे थे डेंगु से लोगो की हालत खराब हो रही थी और आमजन बीमारी को लेकर आर्थिक मार झेल रहे थे लेकिन विचार न्यूज एवं साध्य दैनिक 6pmमे लगातार खबर
प्रकाशन के बाद अब जाकर स्वास्थ्य विभाग डेंगू की बिमारीे रोकथाम के लिए पुरी तरह तेनात हुआ।
स्वास्थ्य विभाग द्धारा पहले चरण मे टंकी द्धारा गली मोहल्ला एवं नालीयो मे टीनो फाँस दवाई का छिड़काव किया। वही दुसरी चरण मे पंचायत के सहयोग से स्वास्थ्य विभाग द्धारा मोटरसाइकल पर फाईटर मशीन रखकर गाँव मे पायरेथ्रम दवाई का धुंआ किया गया। तीसरे चरण मे आयुष विभाग की टीम मेडिकल आँफिसर डां.श्री मती मधुबाला चौहान खिलेडी पहुंचकर मरिजो से मिलकर होम्योपैथिक दवाई का वितरण किया गया।
श्री मती चौहान ने ग्रामीणो को बताया की हम आयुष विभाग से आए है, आपके यहाँ डेंगू के मरिज बहुत निकल रहे है, डेंगू के बचाव के लिए होम्योपैथिक दवाई वितरण कर रहे है,इस दवाई को आप तीन दिन लेना है,गोली को हाथ नहीं लगाना जो हम दवाई डिब्बी दे रहे है, इस दवाई के डिब्बी के ढक्कन मे छ:गोली डालकर लेना है, दवाई लेने के पद्राह मिनट पहले एवं पद्राह मिनट बाद तक कुछ नहीं खाना व घर के अंदर एवं आसपास सफाई रखना।
आशा सुपरवाइजर श्री मती कौशल्या पाटिदार ने बताया की आशाकार्यकर्ता एवं आंगनवाडी कार्यकर्ता व आंगनवाडी साहिका द्धारा होम्योपैथीक दवाई खिलेडी गाँव मे वितरण किया जाएगा।
वही आयुष विभाग डॉ.श्री मती मधुबाला चौहान, ,आशा कार्यकर्ता मयूरी पवार एवं आंगनवाडी कार्यकर्ता डाली चौहान आदि उपस्थित थे।
Home
धार
खिलेडी~~खिलेड़ी में डेंगू को लेकर लगातार खबरों से स्वास्थ्य विभाग में खलबली~~
विभाग के कर्मचारियों ने दिखाई सक्रियता~~
जगदीश चौधरी खिलेडी 6261395702~~
Post A Comment: