खिलेडी~~जनसहयोग से मुक्तिधाम पर बड़े पैमाने पर किया गया वृक्षारोपण~~
जगदीश चौधरी खिलेडी 6261395702~~
पर्यावरण प्रदूषण और प्रकृति के दोहन की सजा दुनियां भुगत रही है। जिस गति से जंगलों का सफाया हुआ है उतनी ही तेजी से मानव जीवन में परेशानियां भी बढ़ी है। इसलिए आज जरूरत वृक्षों के संरक्षण की है। हालातों को देखते हुए सघन वृक्षारोपण समय की मांग है। परिस्थितियों की नाजुकता को समझते हुए जनसहयोग से ग्रामीणों द्धारा मुक्तिधाम पर जाली लगाकर बाउंड्री की गई। वही मुक्तिधाम परिसर पर विभिन्न प्रकार के छ:सौ पौधे के रोपण किया गया। अब तक हुए जन सहयोग से विकास कार्य से मुक्तिधाम का हुलिया पूरी तरह बदल गया। वृक्षारोपण कार्य मे ग्रामीणजन एवं युवाए बढ़ चढ़कर भाग लिया पुरे परिसर मे आम,अशोक, बड़,पीपल,नीम,जाबुन आदि के पौधे लगाए गए।वही युवाओं द्धारा पौधे का संरक्षण का संकल्प लिया गया।
Home
धार
खिलेडी~~जनसहयोग से मुक्तिधाम पर बड़े पैमाने पर किया गया वृक्षारोपण~~
जगदीश चौधरी खिलेडी 6261395702~~
Post A Comment: