बड़वानी ~विश्व आदिवासी दिवस 9 अगस्त 2021 को सार्वजनिक अवकाश घोषित करवाने के लिए आदिवासी संगठनों ने सौंपा ज्ञापन।*~~
आज दिनांक 26 जुलाई 2021 को आदिवासी संगठनों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर महामहिम राज्यपाल महोदय व माननीय मुख्यमंत्री जी के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर 9 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस पर सार्वजनिक अवकाश घोषित करवाने की मांग की।
आदिवासी छात्र संगठन के प्रदेश अध्यक्ष प्रकाश बंडोड़ ने बताया की संयुक्त राष्ट्र संघ यूएनओ की आमसभा में 23 दिसंबर 1994 को पारित प्रस्ताव क्रमांक 46/ 214 के तहत 9 अगस्त को "विश्व आदिवासी दिवस" घोषित किया गया है । संपूर्ण भारत वर्ष सहित विश्व के अलग-अलग देशों में प्रतिवर्ष *9 अगस्त को "विश्व आदिवासी दिवस"* के रूप में हर्षोल्लास के साथ मनाते आ रहे हैं। इस दिवस को मध्यप्रदेश में भी डेढ़ करोड़ आदिवासियों द्वारा हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता हैं। जिसमें विद्यार्थी, कर्मचारी- अधिकारी, मजदूर एवं किसान आदि सभी वर्ग के लोग शामिल होते हैं।
मध्य प्रदेश के डेढ़ करोड़ आदिवासियों की भावनाओं का सम्मान करते हुए पिछली मध्य प्रदेश सरकार ने 9 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस पर शासकीय अवकाश घोषित कर इस दिवस को शासन स्तर पर मनाने हेतु आदेश जारी किया था, लेकिन वर्तमान मध्य प्रदेश सरकार के राज पत्र क्रमांक 495 भोपाल, शनिवार, दिनांक 26 दिसंबर, 2020 के तहत सामान्य प्रशासन विभाग, मंत्रालय, वल्लभ भवन, भोपाल के अधिसूचना क्रमांक एफ 3-1-2020 एफ- 4 -सन 2021 भोपाल, दिनांक 26 दिसंबर, 2020 के द्वितीय संशोधन में इसे ऐच्छिक अवकाश कर दिया गया है। जिससे समस्त आदिवासी समुदाय की भावनाओं को गहरी ठेस पहुंची है । जबकि मध्य प्रदेश की कुल जनसंख्या का 21.10 प्रतिशत जनसंख्या आदिवासी समुदाय की हैं। इतनी बड़ी जनसंख्या होने के बावजूद भी सिर्फ 9 जून को एक महापुरुष बिरसा मुंडा के शहीद दिवस को छोड़कर किसी भी महापुरुषों एवं त्यौहारों पर मध्यप्रदेश शासन द्वारा कोई भी शासकीय अवकाश घोषित नहीं हैं। संगठन ने सरकार से मांग की है कि विश्व आदिवासी दिवस, 9 अगस्त 2021 को शासकीय अवकाश घोषित कर इसे शासन स्तर पर मनाने हेतु आदेश जारी कर डेढ़ करोड़ आदिवासी समुदाय की भावनाओं का सम्मान करें।
इस दौरान समाज सेवी राजन मंडलोई, कितबसिंह सोलंकी, नारी शक्ति संगीता सुल्या, अनिता बघेल, भायसु सोलंकी, ज्ञानसिंह सस्ते, भाकिराम सोलंकी, राजेश डावर, शेरसिंह सोलंकी, सोनिलाल सोलंकी, सुंदर जमरे, सीताराम सोलंकी, संदीप नरगावें, सीमा वास्कले, सयदाम सोलंकी,अजय ठाकुर सहित आदिवासी समन्वय मंच, भारत ,
आदिवासी एकता परिषद, आदिवासी छात्र संगठन, जय आदिवासी युवा शक्ति जयस आदि संगठनों के कार्यकर्ता मौजूद थे।
प्रकाश बंडोड़
प्रदेश अध्यक्ष
आदिवासी छात्र संगठन, मध्य प्रदेश
Home
बड़वानी
बड़वानी ~विश्व आदिवासी दिवस 9 अगस्त 2021 को सार्वजनिक अवकाश घोषित करवाने के लिए आदिवासी संगठनों ने सौंपा ज्ञापन।*~~
Post A Comment: