धार~मुख्यमंत्री को गोली मारो कहने वाले शिक्षक को प्रशासन ने किया सस्पेंड पुलिस ने किया प्रकरण दर्ज~~
धार ( डाँ. अशोक शास्त्री )
कुक्षी क्षेत्र के ग्राम रोजा के शिक्षक ने दिनांक 20/7/2021 को शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान एक शिक्षक ने गुस्से में कहा मुख्यमंत्री को गोली मारो। जिसकी वीडियो जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, इसके बारे प्रशासन ने सक्रियता दिखाते हुए विकास खंड शिक्षा अधिकारी के प्रतिवेदन पर शिक्षक को सस्पेंड किया गया। वही दिनांक 24/7/2021के बीती देर रात्रि में शिक्षक के विरुद्ध पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया है।
Home
धार
धार~मुख्यमंत्री को गोली मारो कहने वाले शिक्षक को प्रशासन ने किया सस्पेंड पुलिस ने किया प्रकरण दर्ज~~
धार ( डाँ. अशोक शास्त्री )
Post A Comment: