बाकानेर~सेवा निर्मित श्री गोयल सम्मानित ~~
सैयद अखलाक अली बाकानेर~~
बाकानेर ~संकुल केंद्र शासकीय कन्या उमावि बाकानेर के अंतर्गत शासकीय कन्या मावि बाकानेर में कार्यरत श्री बीएल गोयल को सेवा निवृत्त होने पर विदाई दी गई । श्री गोयल संस्था में 2007 से पदस्थ थे उन्हें संकुल के सभी शिक्षक शिक्षिकाएं प्राचार्य द्वारा साफा बांधकर शाल एवं श्रीफल भेंट स्वरूप प्रदान की गई । विदाई कार्यक्रम के विशेष अतिथि श्री एसआर केवट प्रभारी प्राचार्य श्री डीके जायसवाल थे सभी अतिथियों द्वारा श्री गोयल के कार्यकाल की विस्तृत चर्चा की गई ।कार्यक्रम की रूपरेखा जन शिक्षक श्री तेजा लाल पंवार एवं विजेंद्र अलावा मधुरिमा वास्केल ज्योति पाटीदार वंदना मुंवे ल रामपाल सिसोदिया खेमा ग्वालियर प्रधान अध्यापक प्रकाश बोडिया एवं कार्यक्रम का संचालन श्री कैलाश एवं आभार प्रदर्शन श्रीमती सीमा जाट द्वारा माना गया
Post A Comment: